
गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा ने टोक्यो ओलिम्पिक 2020 में स्वर्ण पदक जीतकर भारत आए है। नीरज चोपड़ा ने स्वर्ण पदक जीतकर पूरे विश्व में भारत के तिरगे की क्षण बड़ाई।
आज वह अपने गाँव लौटे है उनका स्वागत गाँव के लोगों ने खूब धूम-धाम से किया है। पनवल के आर्टिस्ट यूनिस कहाँ और उनकी टीम ने अपने जिले, राज्य के नवयुवकों के हौसले बढ़ाने के लिए पनवल के रेलवे स्टेशन के बगल में गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा की 180 फुट की पेंटिंग बनवाई गई।
गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा के 180 फुट के पेंटिंग के जिला अधिकारी मैरी मसीहा, उआर रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स इन्स्पेक्टर बलवान सिंह और महेश मलिक ने रिबन काटा।
हरियाणा में नीरज चोपड़ा की बनाई गई 180 फुट की पेंटिंग
पेंटिंग बनवाने वाले यूनिस खान ने बोल कि इस पेंटिंग को बनवाने के पीछे मेरा एक ही मकसद था कि जिस तरह नीरज चोपड़ा ने अपनी मेहनत और लगन से ओलिम्पिक में स्वर्ण पदक जीतकर कर भारत का नाम रोशन किये है।
उससे बाकी नवयुवक को एक सिख मिले और नीरज चोपड़ा से उन्हे एक प्रेणना मिले है। इस पेंटिंग बनवाने पर इन्स्पेक्टर बलवान सिंह ने यूनिस खान और उनकी टीम को इस पेंटिंग बनवाने के लिए बधाइयाँ दी।
यूनिस खान के इस कदम से नव युवाओ के मन में खेल के प्रति उत्साह बढ़ेगा।