

नीरज चोपड़ा ने अपने देश भारत के लिए वो काम किया है जो हमेशा याद रखा जाएगा। नेराज चोपड़ा ने भारत को टोक्यो ओलिम्पिक में गोल्ड मेडल जीतकर दिया था। जिसके बाद इनका नाम लोगों ने गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा रख दिया।
टोक्यो ओलिम्पिक 2020 मे जैवलीन में गोल्ड मेडल जितने के बाद यह पहली बार अपने गाँव खण्डरा आ रहे है। यह अपने गाँव खंडरा कल आ रहे है।
अभी से इनके गाँव के लोग बहुत ही खुश है, नीरज चोपड़ा के के गाँव से सभी नवयुवक इनके स्वागत की तैयारी में गाँव वालों की मदद कर रहे है।
खण्डरा गाँव में बहुत जगह होर्डिंग लगाए गए है। गाँव में मेहमानों के रहने के लिए 4 बड़े पंडाल बनाए गए है। गाँव वालों ने 4 हजार कुर्सी मेहमानों के बैठने के लिए मँगवाई है।
पूरे गाँव के लोगों के अन्दर हर्षोल्लास का महोल है। गाँव के लोगों का कहना है कि कल का दिन खण्डरा गाँव वालों के लिए किसी दिवाली से कम नहीं है। नीरज चोपड़ा के पिता जी सभी मेहमानों के लिए ठहरने और खाने का पूरा इंतेजाम किया है।