
Gold Price Today
अगर आप सोना खरीदना चाहते है तो यह खबर आपके लिए बहुत ही जरूरी है। आपको बता दे कि सोने की कीमत पिछले कई दिनों से लगातार गिरती ही जा रही है। इस हफ्ते के पहले दिन को सोने की कीमत काफी तेजी से गिर रही है और चांदी प्रति किलो की दर भी बहुत सस्ती हुई है।
न्यूज़ हट लाइव (Gold Price Today)
आज सोने का दाम है -51000 रुपए प्रति 10 ग्राम।
आज चांदी का दाम है -55000 रुपए प्रति किलो।
लेकिन एक्सपर्ट की माने तो सोने का दाम जल्दी ही बहुत महंगा हो जायेगा। कल 10 ग्राम सोने का दाम की दर से महंगा होकर 50911 रुपए पर बंद हुआ था और चांदी का दाम 282 रुपये से सस्ता होकर 54727 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी।

हॉलमार्क देखकर ही सोना खरीदे Gold Price Today
सोने को खरीदने से पहले एक बात का ध्यान और रखे कि जो कुछ भी आप बनवा रहे है चैन ,कड़े ,या फिर झुमके जैसी कोई भी गहना तो उस हॉलमार्क का निशान देख ले ,हॉलमार्क का निशान नहीं भी हो तो उस पर हॉलमार्क लगा हुआ ही खरीदे। सोने पर हॉलमार्क का होना बहुत ही अच्छा और जरूरी होता है। हॉलमार्क सोने पर सरकार की गारंटी होती है।