
गोल्ड प्राइस : आजादी के बाद 527 गुना महंगा हुआ सोना, 1947 में था 89 रुपए प्रति 10 ग्राम
हमारे देश में सोने की मांग लगातार बढ़ती जा रही है क्योकि आजकल लोग सोने में निवेश भी करने लगे है। कुछ दिनों पहले ही सोने के दाम 52 हजार को भी पार कर गए थे। लेकिन क्या आपको पता है कि 1947 के समय सोने की कीमत केवल 89 रूपये प्रति 10 ग्राम थी और चांदी की कीमत केवल 107 रूपये प्रति किलोग्राम थी। मतलब सोना 75 सालो में 527 गुना महंगा हुआ और 52700% का रिटर्न दिया है , वही चांदी के दाम 584 गुना बढ़ चुके है।
गोल्ड प्राइस : भारत में सोने की खपत
भारत में लगातार सोने की मांग बढ़ती जा रही है ,हर साल भारत में 800 टन सोने की खपत होती है। इसमें से सिर्फ 1% सोना ही भारत की खदानों से निकलता है बाकि 99% सोना आयात किया जाता ह और यह भारत के लिए अच्छा नहीं है क्योकि इससे हमारा ट्रेड डेफिसिट बढ़ता है।

बढ़ सकती है सोने की कीमत
इंदिरा गाँधी यूनिवर्सिटी के जाने माने इकोनॉमिस्ट मोहित शर्मा बताते है कि कोरोना के कारण अर्थव्यवस्था को बहुत अधिक नुकसान हुआ है और जब भी किसी देश की अर्थव्यवस्था को नुकसान होता है तो सोने की कीमत में भारी बढ़ोतरी होती है इसलिए सोने की कीमत अभी और भी ज्यादा बढ़ सकती है।