
गोल्ड प्राइज
आप लोगो को पता है कि काफी समय से सोने-चाँदी में बहुत ही उतार-चढ़ाव होने लग रहा है कई बार बहुत सोने में बहुत गिरावट आ रही है और कई बार सोने के दाम बहुत चढ़ जाते है। आजकल सोना बहुत खरीदा जा रहा है क्योंकि रक्षाबंधन का त्यौहार बहुत पास आ रहा है और सोने में काफी गिरावट भी आ रही है। आजकल लोग अपनी प्यारी बहनो के लिए रक्षाबंधन त्यौहार के लिए ज्यादातर सोने की ज्वेलरी ही गिफ्ट में देते है। आइये अब हम जानते है आज सोने के दाम.

जाने सोने के नए दाम
सर्राफा मार्किट में सोने के दाम में आई भरी बढ़त के बाद मंगलवार को 22 कैरट सोने के दाम 47,950 रुपए प्रति 10 पहुंच गया है और गुडरिटर्न्स वेबसाइटके हिसाब से मार्किट के खुलने से पहले ही सोने के दाम में 400 रुपए प्रति 10 ग्राम की बढ़त देखने को मिली है पहले तो सोने दाम में कोई बदलाव नहीं देखने को नहीं मिला था लेकिन अब काफी बड़ा बदलाव देखने को मिला है शनिवार को सोने में 100 रुपए की गिरावट आई थी और रविवार को 47,650 रुपए प्रति 10 ग्राम था जो की भारी गिरावट आने के बाद 47,550 रुपए प्रति 10 ग्राम पहुंच गया है।और खास बात यह है की 24 कैरट सोने के दाम 440 रुपए हुआ है सस्ता जो की 51,870 रुपए प्रति दस ग्राम आ गया है।