• May 28, 2023
पिछले पाँच वर्षों में 7 करोड़ रुपये खर्च किये
0 Comments

इस समय गोल्ड बॉय नीरज चोपड़ा को भला कौन नहीं जनता होगा। नीरज चोपड़ा ने ओलिम्पिक में गोल्ड मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है।

यह टोक्यो ओलिम्पिक में पहला गोल्ड मेडल है जो भारत को मिल। और इसी के साथ अब तक का 7 वां गोल्ड मेडल है जो ओलिम्पिक में भारत देश को मिला है।

पिछले पाँच वर्षों में 7 करोड़ रुपये खर्च किये
पिछले पाँच वर्षों में 7 करोड़ रुपये खर्च किये

नीरज चोपड़ा ने 87.58 मिटर भाला फेंकर एक इतिहास रच दिया है। अभी तक ओलिम्पिक के इतिहास में इतना दूरी तक किसी ने भाले को नहीं फेंका था।

इससे पहले लंदन में हुए ओलिम्पिक में 2012 में भारत को 6 गोल्ड मेडल मिले थे। और टोक्यो में हो रहे ओलिम्पिक में नीरज कुमार ने भारत को 7 वां गोल्ड मेडल दिलवाया है।

यह भी पढ़े   हरियाणा में गाय पालने पर 40 हजार और भैंस पर मिलेंगे 60 हजार रुपये, किसानों के लिए वरदान साबित हो रही है यह योजना

गोल्ड बॉय नीरज चोपड़ा पिछले पाँच वर्षों में 7 करोड़ रुपये खर्च किये

गोल्ड बॉय नीरज कुमार के इस जीत के पीछे उनकी कड़ी मेहनत है। बताया जा रहा है कि नीरज चोपड़ा ने पिछले सालों में भाला सीखने के लिए कुछ 7 करोड़ रुपये खर्च किये है।

यह उनके कुल 1617 दिन की मेहनत है। इस दौरान इन्होंने ने 177 जैवलीन का उपयोग किया है।

इन्होंने ने 1167 दिन एनआईएस पटियाला (पंजाब) में ट्रैनिंग ली थी। और 450 दिन की ट्रैनिंग यूरोप मे ली थी।

उन्होंने जैवलीन थ्रो मसींन भी उपलब्ध कराई गई जिसकी कीमत 75 लाख रुपये है। और उन्होंने कई बढ़िया-बढ़िया कोच से भी ट्रैनिंग ली थी। उनके पाँच साल की ट्रैनिंग के दौरान कुछ 7 करोड़ रुपये खर्च हुए थे। यह पैसे उन्हे फंड के जरिए मिलते थे।

Author

Hindihelptips0@gmail.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *