• March 31, 2023
1 Comments

आए दिन सोशल मीडिया पर कुछ ने कुछ वायरल होता रहना है। रोहतक जिले में एक कोचिंग के सामने कुछ स्कूल की छात्राएँ आपस में लड़ने लगी। उसी दौरान एक दूर खड़े युवक ने पूरे घटना का एक विडिओ बना लिया। और सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया।

कोचिंग सेंटर से सामने आपस में लड़ने लागी छात्राएँ
कोचिंग सेंटर से सामने आपस में लड़ने लागी छात्राएँ

और देखते ही देखते वह विडिओ वायरल हो गई। विडिओ में देखा जा सकता है कि कोचिंग के सामने कैसे कुछ लड़किया आपस में सरेआम लड़ रही है। हालांकि विडिओ से यह बात का पता नहीं चल पाया है कि वे सब लड़किया आपस में क्योंक लड़ रही थी।

रास्ते पर आते- जाते हर व्यक्ति उन लड़कियों को आपस में लड़ते देखकर हैरान हो रहे है। एक युवक लड़कियों को लड़कते वक्त देखर उस सीन को अपने मोबाइल के कैमरा में कैद कर लिया। अभी तक इस बात का पता नहीं चला है कि उन लड़कियों का आपस में लड़ने के पीछे कारण क्या था।

Author

Hindihelptips0@gmail.com

One thought on “कोचिंग सेंटर से सामने आपस में लड़ने लागी छात्राएँ, सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है विडिओ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *