Gas Cylinder फटने पर मिलता है 50 लाख का क्लेम, जानिए कैसे करते है क्लेम

Gas Cylinder

एलपीजी सिलेंडर आज कल बहुत ही महंगा हो गया है और आजकल एलपीजी सिलेंडर का बहुत ही चर्चा का विषय बना हुआ है। lockdown period के में गैस सिलेंडर का इज़ाफ़ा कर दिया गया है। देश में हर दिन गैस सिलेंडर फट जाने का एक बहुत बड़ा हादसा होता रहता है। आजकल सिलेंडर का भाव भी बहुत बढ़ गए है।

सिलेंडर लेने वाले को यह जानना भी बहुत जरूरी है कि सिलेंडर लेने पर या गैस कनेक्शन लेते समय लोगो को और क्या सुविधाएं मिलती है।  आप लोगो इस बात की जानकारी है की सभी गैस कंपनिया प्रत्येक कनेकशन परपर्सनल एक्सीडेंट कवर भी देती है  और ऐसा हादसा हो जाने पर  50 लाख रुपए भी कवर से मिलता है और आगे इसी बात के बारे में बताने वाले है।

यह भी पढ़े   Agnipath scheme Protest : अग्निपथ के खिलाफ प्रदर्शन हुए तेज़ , बहुत सारी ट्रेने रद्द ,कई राज्यों में इंटरनेट सेवा बंद

 

ऐसे मिलता है क्लेम 

एलपीजी गैस सिलेंडर के बिमा कवर पाने के लिए हादसा के बाद सबसे पहले अपने नजदीक के पुलिस स्टेशन या एलपीजी वितर्क को दे। इसके बाद अपने संबंधित एरिया ऑफिस के लोग जांच करते है कि हादसा किस कारण से हुआ है.

Gas Cylinder
Gas Cylinder

हादसे से हुई मृत्यु या घायल के इलाज के मेडिकल बिल और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट ,मृत्यु प्रमाणपत्र संभालकर रख दे। असा हादसा होने पर एलपीजी डिस्ट्रीब्यूटर एजेंसी/एरिया ऑफिस बीमा कंपनी के स्थानीय ऑफिस को इस बारे में सूचित करेगा। और जो दावे की राशि है वो  कंपनी वितरक के पास जमा करती है

 

Table of Contents

यह भी पढ़े   Delhi Police Recruitment 2022: 12वीं पास के लिए दिल्ली पुलिस में नौकरी, चयन होने पर मिलेगी इतनी सैलरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *