करनाल : करनाल के उचानी गांव में प्रशाशन की एक बड़ी लापरवाही सामने आई जहां विभाग की तरफ से खोदे गए गड्ढे में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई। दोनों बच्चे मौसेरे भाई थे। दोनों बच्चे मामा के घर छुट्टियां बिताने के लिए आए हुए थे। फिलहाल बच्चो के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक एक बच्चे का नाम जस्सी तो दूसरे बच्चे का नाम कृष्ण कांत था जबकि एक की उम्र 9 साल तथा दूसरे की 11 साल थी। दरसअल करनाल के गांव उचानी में हॉर्टिकल्चर विभाग का दफ्तर है वहीं पर विभाग की तरफ से एक गड्डा खोदा गया था, जिसके नजदीक गांव के बच्चे खेल रहे थे। बताया जा रहा है दोनों बच्चे अपने मामा के घर आए हुए थे वो वहां खेल रहे थे और हुई बरसात की वजह से गड्ढे में पानी भरा हुआ था और दोनों खेलते समय उसमें डूब गए। जिसके बाद परिवार का रो रो कर बुरा हाल है।