रेलवे ने यात्रियों को दी राहत, अब से 28 ट्रेनों में जनरल टिकट पर यात्रा कर पाएंगे यात्री

रेलवे ने यात्रियों को दी राहत, अब से 28 ट्रेनों में जनरल टिकट पर यात्रा कर पाएंगे यात्री
अब से 28 ट्रेनों में जनरल टिकट पर यात्रा कर पाएंगे यात्री

जब से कोविद स्टार्ट हुआ है। तब से भारत में स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही है। अब स्पेशल ट्रेनों को पहले नाम में बदला जा रहा है। और ट्रेन के नंबर भी बदले जा रहे है। इसी बीच एक खबर टिकट बुकिंग से जुड़ी एक खबर आ रही है।

यह खबर से आम आदमी को बहुत राहत होने वाला है। 10 दिसंबबर से 28 ट्रेनों में जनरल टिकट पर यात्री यात्रा कर पाएंगे। पहले जनरल कोच में यात्रा करने के लिए यात्रियों को पहले टिकट रेज़र्वैशन करवाना पड़ता था।

लेकिन अब यात्री जनरल डब्बे में यात्रा करने के लिए अब आपको रेज़र्वैशन करवाने की जरूरत नहीं होगा। 10 दिसंबर से इन ट्रेनों में सफर करने वाले को लोगों को जनरल कोच में यात्रा करना होना आसान।

यह भी पढ़े   पंचायत सेक्रेटरी की बम्पर पदो पर सीधी भर्ती 10वीं, 12वीं पास ध्यान दें,जानिए सरकार कैसे देगी रोजगार

 

इन ट्रेनों में मिलेगी या सुविधा

 

उत्तर रेलवे के आदेश के अनुसार इस सुविद का फायदा लंबी यात्रा करने वाले यात्री भी फायदा उठा सकते है। निचे मैंने उन ट्रेनों की लिस्ट दिया हूँ जिन ट्रेनों में यह सुविधा मिलेगी।

  • 12232/31 – चंडीगढ़-लखनऊ-चंडीगढ़ एक्स्प्रेस (8 कोच)
  •  14218/17 – चंडीगढ़-प्रयागराज-चंडीगढ़ ऊंचाहार एक्स्प्रेस (8 कोच)
  •  14610/09 – श्रीमती वैष्णो देवी कटड़ा-ऋषिकेश-कटड़ा हेमकुन्ट एक्स्प्रेस (3 कोच)
  • 14631/31 – अमृतसर-देहरादून-अमृतसर (8 कोच)
  •  12238/37 जम्मूतवी-वाराणसी-जम्मूतवी बेगमपुरा एक्सप्रेस (5 कोच)
  • 14508/07 फाजिल्का-दिल्ली-फाजिल्का (12 कोच)
  •  12460/59 अमृतस-नई दिल्ली-अमृतसर इंटरसिटी (10 कोच)
  •  22430/29 पठानकोट-दिल्ली-पठानकोट (8 कोच)
  •  12498/97 अमृतसर-नई दिल्ली-अमृतसर शान-ए-पंजाब एक्सप्रेस (2 कोच)
  •  14034/33 जम्मूतवी-दिल्ली-जम्मूतवी जम्मूमेल (4 कोच)
  •  14554/53 अंब अंदौरा-दिल्ली-अंब अंदौरा हिमाचल एक्सप्रेस (9 कोच)
  •  14606/05 जम्मूतवी-योगनगर ऋषिकेश-जम्मूतवी (5 कोच)
  •  14682/81 जालंधर-नई दिल्ली-जांलधर इंटरसिटी (10 कोच)
  •  12446/45 श्रीमाता वैष्णो देवी कटड़ा-ऋषिकेश-श्रीमाता वैष्णो देवी कटड़ा उत्तर संपर्क क्रांति एक्सप्रेस (4 कोच)
यह भी पढ़े   2022 में नीरज चोपडा ने फिर से तोडा अपना ही अंतर्राष्ट्रीय रिकॉर्ड |

इत्यादि ट्रेनों में इतने कोच को जोड़े जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *