• March 30, 2023
फ्री विजिट
0 Comments

फ्री विजिट

अगर आप लोग घूमने फिरने में बहुत शौकीन है और आपके पास घूमने फिरने के लिए पैसे नहीं है और आप पैसो के कारण से घूमने के लिए नहीं जा सकते है तो यह बात आप लोगो के लिए बहुत अच्छी है। क्योंकि हमारे भारत देश में हम ऐसी 4 जगहों के नाम बताएंगे जहाँ लोगो को फ्री में यानि की बहुत कम पैसो में घुमाया जाता है और इस कम ख़र्च से आप लोग घूमने जा सकते है। अब हम बात करते है कि कौनसी है वो 4 जगह उनके नाम जाने तो सही।

खास है मणिकरण साहिब गुरद्वारा 

इसमें पहली जगह का नाम है हिमाचल प्रदेश में हम घूमने आये है तो हम लोग मणिकरण साहिब गुरुद्वारा में रुक सकते है और खास बात यह है की वहां का रहना ,खाना ,पार्किंग सब फ्री में है। वहां घूमने के लिए बहुत सारी जगह है तो आप गाड़ी को मणिकरण साहिब गुरुद्वारा में पार्किंग करके जा सकते है।

यह भी पढ़े   हरियाणा में 5- 5 मिनट मे चलेंगी बस, सुबह 3:30 बजे से शुरू होंगी पहली बस - Roadways
फ्री विजिट
फ्री विजिट

आनंद आश्रम है फ्री 

दूसरे नम्बर पर जा रहे है केरल वहां भी घूमने के लिए बहुत सारी जगह है और वहां की हरियाली तो बहुत अच्छी है। वहां फ्री में रुकने के लिए आनंद आश्रम है जहां कि फ्री में ही सब सुविधाएं मिलती है और 3 टाइम खाना भी मिलता है। जो की सेहत के लिए बहुत अच्छा होता है कम तेल और कम मसाले वाला।

गीता भवन है अनोखा 

हमारी तीसरी जगह है ऋषिकेश जहा की एक गीता भवन है इस जगह पर भी रुकने के लिए फ्री है यहां पर हम रुक सकते है इसी के पास में एक गंगा नदी भी है जिसको हम आसानी से देख सकते है।

यह भी पढ़े   इस देश में स्वीपर और चपरासी को मिल रहे 8 लाख रूपये , फिर भी नहीं मिल रहे सफाई करने वाले
घूम सकते है ईशा फाउंडेशन भी 

यह फाउंडेशन कोयंबटूर भी बहुत ही अच्छी जगह है और यहा पर एक शिवजी की बहुत सुंदर तस्वीर है जिसे लोगो को देखने में बहुत अच्छी लगती है। फाउंडेशन कोयंबटूरतह जगह भी फ्री में लोगो को सेवा दान करती है।

यह भी पढ़े   Miss Universe 2021 : भारत की हरनाज ने जीता मिस यूनिवर्स का खिताब, जाने Miss Universe को क्या-क्या मिलता है

Author

newshutrewari@gmail.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *