बता दें कि पिछले दिनों 5 अगस्त को 2 नाबालिक बहनों के साथ 4 युवक ने मिल कर दरिंदगी की। और बाद में चारों युवक ने उन दोनों नाबालिक बहनों को मौत के घाट उतार दिया।

और उन आरोपी ने कुछ इस तरह मौत के घाट उतारा की जैसे लगे कि यह कोंई इन्सिडेन्ट या आत्महत्या लगे। ताकि उन पर कोंई शक न करे।
लेकिन पुलिस जांच में सब कुछ पता चल गया। पुलिस ने उन चारों अपराधियों को गिरफ्तार करके कोर्ट में हाजिर किया।
4 लोगों ने मिलकर दो नाबालिक बहनों के साथ की दरिंदगी
यह घटना 5-6 अगस्त की है। रात के समय 4 चार युवक ने 2 सगी नाबालिक बहनों के साथ दुष्कर्म किया। और उसके बाद उन्हे कीटनाशक दवा खिला दी।
पीड़ित के परिजनों ने इलाज के लिए दिल्ली के एक अस्पताल में ले गए। वहाँ डॉक्टरों ने बताया कि इन दोनों की मौत सांप के काटने की वजह से हुई है।
लेकिन पुलिस ने जब पूरे मामले की जांच की तो पूरे मामले से पर्दा फास हो गया है। उस लड़की के माँ के रेप का केस लिखवाया। पुलिस ने उन चारों आरोपी को पकड़कर गिरफ्तार कर लिया।
पूछ-ताछ के दौरान पता चला के चारों युवक बिहार के दरभंगा के रहने वाले है। उसका नाम दुखन पंडित, अरुण कुमार, राम सुहाग और फुलचंद है।
फिलहाल अभी पुलिस ने उन चारों आरोपी को कोर्ट मे पेश किया है। कोर्ट ने उन आरोपी को रिमान्ड पर लेकर पूछ-ताछ का ऑर्डर दिया है।