• March 30, 2023
पूर्व विधायक पर जमीन कब्जा और मारपीट करने का आरोप लगा, आधा दर्जन लोग हुए घायल
0 Comments
पूर्व विधायक पर जमीन कब्जा और मारपीट करने का आरोप लगा, आधा दर्जन लोग हुए घायल
पूर्व विधायक पर जमीन कब्जा और मारपीट करने का आरोप लगा

सोहाना जिले के एक पूर्व बीजेपी विधायक तेजपाल तंवर पर जमीन को कब्जा करने और और लोगों पर हमला करने के जुर्म का आरोप लगा है। पीढ़ित का कहना है सोमवार की शुभह को उसके खेत में 55-60 लोग JCB के साथ आते है और उनके खेत में लगी फसल को नुकसान पहुंचाते है। मना करने पर वे लोग मारपीट करने लगते है।

उस खेत के मालिक ने कहा कि वे इस जगह पर 70-80 सालों से रह रहे है। यह उनकी पुश्तेनी जमीन है। उनके हिससोदारों ने अपनी जमीन को पूर्व विधायक के बेटे को बेच दी थी। अब पूर्व विधायक के बेटा उस जमीन को भी खरीदना चाहता है। पीड़ित ने आरोप लगाया है कि बीजेपी के पूर्व विधायक तेजपाल तंवर ने उनके जमीन को कब्जा कर लिया है। कब्जा करते समय मौके पर पुलिस भी मौजूद थी।

यह भी पढ़े   रोजाना वायरल फीवर और खांसी-जुखाम के दो सौ से ढाई सौ मरीज आ रहे है, सबका हो रहा है कोविड टेस्ट

सोमवार की सुबह पीढ़ित के खेत पर 50-60 लोग JCB के साथ आते है और उनकी फसल को नुकसान करने लगते है। जब वे इसे रोकने गए तो उन लोगों ने जमीन के मालिक के साथ साथ और भी उनके घर वालों को भी मारा।

सरकारी अस्पताल के मेडिकल ऑफिस के दिए गए जानकारी के अनुसार कुल पाँच लोग लड़ाई झगड़े में घायल हुए थे। और वे अस्पताल में इलाज करने के लिए आए हुए थे।

Author

Hindihelptips0@gmail.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *