
जैसा कि आपको इस समय अफगानिस्तान का हाल पता ही होगा कि तालिबान ने काबुल पर कब्जा कर दिया है। इस समय वहाँ के हालात बहुत ही नाजुक है। इस दौरान हजारों निर्दोष लोगों की जान गई है।
पूर्व राष्ट्रपति अशरफ गनी ने अपने राष्ट्र को इस स्तिथि में छोड़कर देश से भाग गए है। लेकिन पूर्व राष्ट्रपति अशरफ गनी देश को छोड़कर भागने से काफी मुश्किले बढ़ सकती है।
ताजिकिस्तान में स्थित अफगानिस्तान की एम्बेसी ने इंटरपोल से अशरफ गनी की गिरफ़्तारी की अपील की है।
एम्बेसी ने पूर्व राष्ट्रपति अशरफ गनी पर आरोप लगाया है कि वे देश से साथ में पैसे भी लेकर भागे है। 15 अगस्त की रात को तालिबान ने राष्ट्रपति पैलेस पर धावा बोला तब तक अशरफ गनी भाग चुके थे।
स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पूर्व राष्ट्रपति अपने कई कार और हेलिकाप्टर को भरकर पैसे अपने साथ ले गए है।
इसके बाद एम्बेसी में लगे राष्ट्रपति की फोटो को हटकर इस समय के वर्तमान काल के राष्ट्रपति की तस्वीर लगाई गई। कुछ समय बाद अशरफ गनी ने फ़ेसबुक पर पोस्ट करके बताया कि अफगानिस्तान में कहूँ-खराबा को रोकने के लिए उन्हे देश को छोड़ना पड़ा।