• March 29, 2023
first corona patient of delta plus variant in Faridabad
0 Comments

जिसका डर था वही हुआ। हरियाणा के फरीदाबाद जिले में पहले डेल्टा प्लस वेरिएन्ट से संक्रमित मरीज मिला। जिसके बाद मचा हड़कंप। डेल्टा प्लस वेरिएन्ट से संक्रमित हुए व्यक्ति के आए संपर्क में सभी लोगों की तलस की जा रही है।

हम आपको बता दें कि डेल्टा प्लस वेरिएन्ट कोरोना का एक वेरिएन्ट है। जो कि बताया जा रह है कि फरीदाबाद में डेल्टा प्लस वेरिएन्ट से संक्रमित पहला व्यक्ति मिला है। साथ ही फरीदाबाद में कोरोना के सबसे ज्यादा नये वेरिएन्ट मिल रहे है।

first corona patient of delta plus variant in Faridabad
Anil Vij

स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज बोले..

हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज बोले कि अब डेल्टा प्लस वेरिएन्ट के मरीज मिलने शुरू हो गए है। इस लिए आप लोग जितना हो सके उतना सावधानी बरतिये।

यह भी पढ़े   Corona Vaccine: क्या पुरुषों को नपुंसक बना देगी कोरोना की वैक्सीन? जानें DCGI ने क्या कहा जाने पूरी बात

कोरोना के नये डेल्टा प्लस वेरिएन्ट मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग को पूरी तरह से अलर्ट किया किया जा चुका है। और अनिल वीज ने बोल कि हम डेल्टा प्लस वेरिएन्ट से संक्रमित व्यक्ति से सम्पर्क में आए सभी लोगों की जांच हो रही है।

और उस सभी लोगों की टेस्टिंग भी की जा रही है। जिससे यह पता किया जा सके कि वे डेल्टा प्लस वेरिएन्ट से संक्रमित तो नहीं हुये है न। अगर वे कोरोना के इस नये वेरिएन्ट से संक्रमित हुए है तो उन्हे कितना नुकसान हुआ है। और साथ ही उनका इलाज भी चल रहा है।

यह भी पढ़े   Khori Village News: खोरी गांव में हो रही है तोड़फोड़, जमीन पर लेटी महिलाए, तनावपूर्ण स्थिति

और उन्होंने यह भी कहा कि कोरोना की तीसरी लहर को देखते हुए ही हमने 5 जुलाई तक हरियाणा में lockdown बढ़ाया है।

अस्पतालों की हो रही है सफाई

स्वास्थ्य मंत्री अनिल वीज ने ट्वीट करके कहा है कि हमने 15 जून से अस्पतालों का सफाई अभियान भी चलाया है। जिसमे हम राज्य के सभी अस्पताल के टंकियों के पानी को साफ किया जा रहा है।

और साथ में ही अस्पतालों की भी सफाई चल रही है। उन्होंने कहा की इस अभियान को 30 जून तक चलाया जाएगा। हमारा पूरा प्रयास रहेगा कि हम राज्य के पूरे अस्पताल की सफाई कर लें।

Author

Hindihelptips0@gmail.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *