• March 29, 2023
अपनी ही बहु की हत्या करके फरार हो गया ससुर 6 साल बाद हुआ गिरफ्तार
0 Comments

हाइलाइट : सोनीपत के रहने वाले एक व्यक्ति ने अपने ही बहु ही हत्या करने के बाद फरार हो गया। अब 6 साल बाद जाकर वह पुलिस के हाथ लगा है। उस आरोपी पर पुलिस ने रखा था 25 रुपये का इनाम।

अपनी ही बहु की हत्या करके फरार हो गया ससुर 6 साल बाद हुआ गिरफ्तार
अपनी ही बहु की हत्या करके फरार हो गया ससुर 6 साल बाद हुआ गिरफ्तार

सोनीपत न्यूज : सोनीपत STF पुलिस ने आज एक ऐसे आरोपी को पकड़ा है जो 2015 में अपने ही पुत्र के वधू की हत्या करके मौके पर फरार हो गया। कुछ सेक्रेट सूचना के आधार पर सोनीपत STF पुलिस ने उस आरोपी को धर-दबोचा है। उस आरोपी पर 25 हजार का इनाम भी रखा हुआ था।

 

बहु की हत्या करके फरार हो गया ससुर

 

यह भी पढ़े   वायरल खबर : बदमाशों को पकड़ने गई पुलिस से स्थानीय लोगों ने की मार-पीट

दरअसल यह बात 2015 की है। जहाँ पर ससुर ने बहु को कुल्हाड़ी से काटकर उसकी हत्या कर दी। उसने अपनी बहु सुनीता को कुल्हाड़ी से बड़े ही बेहरमी से काट दिया। मौके पर ही उसकी पुत्र वधू सुनीता की मौत हो गई।

पुलिस के आने से पहले ही वह आरोपी भाग गया था। पुलिस ने उस पर मामला दर्ज कर लिया था। कोर्ट ने भी 2017 में उसे भगोड़ा घोषित कर दिया था। जिसके बाद पुलिस ने उस आरोपी पर 25 हजार नगद इनाम रखें।

आज 6 साल बाद वह आरोपी पकड़ाया है। इन्स्पेक्टर सतीस देसवाल ने बताया कि आरोपी बजरंग को पुलिस ने जुरसिक नैशनल परक् हाइवै मुरथल एरिया से गिरफ्तार किया है।

Author

Hindihelptips0@gmail.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *