सीईटी :- अभी 5 व 6 नवंबर को होने वाली सीईटी परीक्षा को लेकर हरियाणा सीएम मनोहर लाल ने प्रदेश के लाखों अभ्यर्थियों को बड़ी सौगात देते हुए यह ऐलान कर दिया है कि हरियाणा रोड़वेज बसों में सीईटी परीक्षा देने वाले उम्मीदवारों से कोई किराया नहीं लिया जाएगा.
कैसे करे फ्री यात्रा
- एडमिट कार्ड दिखाना होगा जिसके बाद वो फ्री यात्रा कर सकेंगे.
- 5 व 6 नवंबर को सीईटी परीक्षा के उम्मीदवारों का आना-जाना बिल्कुल फ्री रहेगा.
- उनसे कोई किराया नहीं लिया जाएगा.

जनता से अपील
- 5 व 6 नवंबर को सीईटी परीक्षा के आयोजन को लेकर सीएम मनोहर लाल ने प्रदेश की जनता से इन दो दिनों में हरियाणा रोड़वेज की बसों में कम सफर करने की अपील की है
- ताकि परीक्षा देने वाले उम्मीदवार बिना किसी परेशानी के परीक्षा सेंटर पर पहुंच सकें.
- उन्हें बस में ज्यादा भीड़भाड़ का सामना ना करना पड़े. उन्होंने कहा कि सीईटी परीक्षा की तैयारियां पूरी हो चुकी है
- और अभ्यर्थी किसी तरह के भ्रम में न पड़कर अपनी तैयारियां जारी रखें.
हरियाणा सीएम मनोहर लाल खटटर जी ने बताया कि सीईटी की परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्र साथ लगते जिलों में ही बनाए गए हैं. और किसी अभ्यर्थी को परीक्षा देने दूर जिले में जाना पड़ता है तो इसके लिए परिवहन विभाग बसों की व्यवस्था करेगा. उन्होंने बताया कि अभ्यर्थी के परीक्षा सेंटर जिलें में पहुंचने के बाद आगे परीक्षा सेंटर तक जिला उपायुक्त शटल सेवा के माध्यम से पहुंचकर सहायता प्रदान की जाएगी।