जब से लॉकडाउन लगा है। उसमे कई लोगों के रोजगार चले गए। जिसमे से कुछ लोगों ने चोरी करना शुरु कर दिया। इंटरनेट पर हमे आए दिन काफी सारे चोरों के अजीब ढंग से चोरी करने का मामला सुनने में आता है।

अब तो चोर ऐसी चोरी कर रहें है कि उन्हे किसी भी चीज का कोंई खौफ ही नहीं है।
ऐसा ही एक मामला हरियाणा के अंबाला जिले के सिंघपुरा मोहल्ले से आ रहा है। एक पूरा परिवार शॉपिंग करने के लिए बाहर गया हुआ था। इसी दौरान चोरों ने पूरे घर के कीमती समान को चोरी कर लिया।
जब पूरा परिवार घर लौटे तो उन्होंने पघर के पूरे समान को इधर-उधर बिखरा हुआ देखा तो वे आश्चर्य हो गए।
जब उन्होंने अपने घर को अच्छी तरह से चेक किया तो पता चाल है कि उनके घर में रखे सभी गहने और पैसे चोरी हो गए है। उस परिवार वालों ने तुरंत पुलिस में रिपोर्ट लिखवाई।
उन्होंने पुलिस को बताया कि उनके घर पर कुछ मेहमान आए हुए थे। इसलिए उनका पूरा परिवार शॉपिंग करने के लिए बाजार गया हुआ था। जब घर आए तो चोरों के घर में रखे सभी गहने और जितने भी पैसे थे सभी को चुरा लिए। बताया जा रहा है कि चोरों ने उस घर से लाखों रुपये का समान चोरी कर लिया है। पुलिस ने मामला को दर्ज करके तहकीकात शुरू कर डी है।