• March 30, 2023
अब सबको एक साथ मिलेगी पेंशन, EPFO ले सकता है बड़ा फैसला
0 Comments

नई दिल्ली | कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) द्वारा होने वाली 29 और 30 जुलाई को बैठक में केंद्रीय पेंशन वितरण प्रणाली की स्थापना के प्रस्ताव पर विचार कर इसे मंजूरी प्रदान की जा सकती हैं. इस प्रणाली की स्थापना से देशभर में 73 लाख पेंशन भोगियों के खातों में पेंशन को एक बार में एक साथ स्थानांतरित किया जा सकेगा. वर्तमान में ईपीएफओ के 138 क्षेत्रीय कार्यालय स्थापित है जो अपने क्षेत्र के लाभार्थियों के खातों में पेंशन राशि को जमा करते हैं. ऐसे में पेंशन भोगियों को पेंशन मिलने का समय अलग- अलग हो जाता है जिसको अनुकूल बनाने के लिए प्रणाली शरू की जा रही है.

यह भी पढ़े   ICICI बैंक के ग्राहकों के लिए बड़ी खबर! क्रेडिट कार्ड से रेंट देते हैं तो अब देना होगा ज्यादा चार्ज
अब सबको एक साथ मिलेगी पेंशन, EPFO ले सकता है बड़ा फैसला
अब सबको एक साथ मिलेगी पेंशन, EPFO ले सकता है बड़ा फैसला

सूत्रों के हवाले से मिली हुई जानकारी के अनुसार, EPFO के निर्णय लेने वाले शीर्ष निकाय केंद्रीय न्यासी बोर्ड (सीबीटी) की 29 और 30 जुलाई को होने वाली बैठक में केंद्रीय पेंशन वितरण प्रणाली के गठन का प्रस्ताव अब रखा जाएगा.  इस प्रणाली की स्थापना के बाद पेंशन का वितरण 138 क्षेत्रीय कार्यालय के डेटाबेस के आधार पर तैयार किया जाएगा. इससे 73 लाख पेंशनभोगियों को एक साथ एक ही दिन अनुकूल रूप से पेंशन दी जा सकेगी.

उन्होंने बताया कि वर्तमान में सभी क्षेत्रीय कार्यालय अपने क्षेत्र के पेंशनभोगियों की जरूरतों को अलग-अलग तरिके से देखते हैं. इससे पेंशनभोगियों को अलग-अलग दिन पेंशन का भुगतान हो पाता है. सीबीटी की 20 नवंबर, 2021 को हुई 229वीं बैठक में न्यासियों ने सी-डीएसी द्वारा केंद्रीकृत आईटी आधारित प्रणाली के विकास के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी.

यह भी पढ़े   दिल्ली NCR के लोगों को 15 अगस्त के बाद खुलेगा मौक़ा, ले सकते हैं सरकारी रेट पर ज़मीन, मकान, दुकान अब सस्ते में

इसके अलावा श्रम मंत्रालय द्वारा बैठक के बाद बयान जारी कर कहा गया था कि इसके बाद क्षेत्रीय कार्यालयों के ब्योरे को चरणबद्ध तरीके से केंद्रीय डेटाबेस में स्थानांतरित किया जाएगा. इससे सेवाओं का परिचालन और आपूर्ति सुगम रूप से अब हो सकेगी.

Author

newshutrewari@gmail.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *