Haryana Electric Bill : इस करोना महामारी में बड़ी संख्या में लोगो की जॉब चली है। बहुत लोग बेरोजगार बैठे है। और काफी लोगो के काम बंद पड़े है। ऐसे में उनके लिए हरियाणा सरकार ने एक राहत बड़ी खबर दी है।

और है कि जो बिजली उपभोक्ता को बिजली बिल भरने में देर हो जाती थी उनके किये काफी राहत बड़ी खबर है। अब उनके लिए बिजली का बिल भरने की तरीका को बड़ा दिया गया है। पहले हर महीने में 3 से 7 तारिक के बीच में बिजली का बिल भरना होता था।
अगर आप इस date तक बिल नहीं भर पाते थे तो उसके बाद विलंभ शुल्क लगता है। लेकिन तब इस डेट को बदकर 14 जून कर दिया गया है। मतलब अब आपको अपने घर, आफिस की बिजली बिल भरने का टाइम 14 जून तक मिल गया है। आपसे अब 14 जून तक कोई भी विलंभ शुल्क नहीं लिया जाएगा।
इन दो जिलों में अब 24 घंटे बिजली रहेगी।
हरियाणा सरकार ने कहा है कि दिल्ली से सटे हरियाणा के दो जिलों गुरुग्राम और हरियाणा की राजधानी चंडीगढ़ में अब 24 घंटे बिजली दी जाएगी। ऐसा इसलिए क्योंकि हरियाणा के इन दो जिलों में राज्य के सबसे ज्यादा औधोगिक कार्य होते है। इसलिए औधोगिक कार्य में कोई विलंभ न हो इसलिए इन दो जिलों में अब से 24वो घंटे बिजली रहेगी।
और इसके साथ में ही हरियाणा सरकार ने पंचकुला राज्य में जमीनों के दामों में भारी गिरावट की है। ताकि इससे कारोबारियों को प्रोत्साहिक हो सके। और अपना बिसनेस स्टार्टअप कर सकें।
इससे गुरुग्राम और चंडीगढ़ में नये प्रोजेक्ट्स शुरू करने में बहुत ही आसानी होगी। अभी एक दिन पहले जिलाधिकारी कि आपस में बैठक हुई थी। जिसमे निर्णय लिया गया कि हरियाणा के इन दो जिलों को निरंतर 24 घंटे बिजली रहेगी।