• March 29, 2023
Bijli Electric
0 Comments

Haryana Electric Bill : इस करोना महामारी में बड़ी संख्या में लोगो की जॉब चली है। बहुत लोग बेरोजगार बैठे है। और काफी लोगो के काम बंद पड़े है। ऐसे में उनके लिए हरियाणा सरकार ने एक राहत बड़ी खबर दी है।

Bijli Electric
Bijli

और है कि जो बिजली उपभोक्ता को बिजली बिल भरने में देर हो जाती थी उनके किये काफी राहत बड़ी खबर है। अब उनके लिए बिजली का बिल भरने की तरीका को बड़ा दिया गया है। पहले हर महीने में 3 से 7 तारिक के बीच में बिजली का बिल भरना होता था।

अगर आप इस date तक बिल नहीं भर पाते थे तो उसके बाद विलंभ शुल्क लगता है। लेकिन तब इस डेट को बदकर 14 जून कर दिया गया है। मतलब अब आपको अपने घर, आफिस की बिजली बिल भरने का टाइम 14 जून तक मिल गया है। आपसे अब 14 जून तक कोई भी विलंभ शुल्क नहीं लिया जाएगा।

यह भी पढ़े   LIC आरोग्य रक्षक हेल्थ प्लान जारी किया मिलेंगे यह खास फायदे, अभी जाने इसके बारें

इन दो जिलों में अब 24 घंटे बिजली रहेगी।

हरियाणा सरकार ने कहा है कि दिल्ली से सटे हरियाणा के दो जिलों गुरुग्राम और हरियाणा की राजधानी चंडीगढ़ में अब 24 घंटे बिजली दी जाएगी। ऐसा इसलिए क्योंकि हरियाणा के इन दो जिलों में राज्य के सबसे ज्यादा औधोगिक कार्य होते है। इसलिए औधोगिक कार्य में कोई विलंभ न हो इसलिए इन दो जिलों में अब से 24वो घंटे बिजली रहेगी।

और इसके साथ में ही हरियाणा सरकार ने पंचकुला राज्य में जमीनों के दामों में भारी गिरावट की है। ताकि इससे कारोबारियों को प्रोत्साहिक हो सके। और अपना बिसनेस स्टार्टअप कर सकें।

यह भी पढ़े   सिर्फ 50 हजार रूपये में ख़रीदे Maruti Alto का new लुक, 35kmpl के दमदार माइलेज के साथ आज ही ख़रीदे

इससे गुरुग्राम और चंडीगढ़ में नये प्रोजेक्ट्स शुरू करने में बहुत ही आसानी होगी। अभी एक दिन पहले जिलाधिकारी कि आपस में बैठक हुई थी। जिसमे निर्णय लिया गया कि हरियाणा के इन दो जिलों को निरंतर 24 घंटे बिजली रहेगी।

Author

Hindihelptips0@gmail.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *