
Electric Honda Activa: अच्छे-अच्छों के छुड़ा देगा छक्के, आ रहा है Honda Activa का इलेक्ट्रिक वर्जन!
ऑटोमोबाइल :- Electric Honda Activa हौंडा होंडा टू वीलर ने कुछ पत्रकारों और मीडिया संस्थाओं को 23 जनवरी 2023 के लिए ‘Block your date’ Invitation भेजा है. इनविटेशन की टैगलाइंस “Get Ready To Find a New Smart” है.
जापान की दोपहिया निर्माता कंपनी होंडा टू वीलर भारत में भी बहुत प्रसिद्ध है. इस कंपनी ने 2025 तक वैश्विक स्तर पर 10 या इससे भी अधिक इलेक्ट्रिक मॉडल पेश करने की योजना की घोषणा की थी.
होंडा टू वीलर कंपनी ने यह भी कहा था कि वह दो कमयूटर इलेक्ट्रिक दो पहिया विकसित कर रही है, जो की विशेष रुप से एशिया,जापान और यूरोप में ही Launch किए जाएंगे.
उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही भारत के लिए इनमें से एक नया इलेक्ट्रिक स्कूटर 23 जनवरी 2023 को लांच किया जा सकता है.

पत्रकारों और मीडिया संस्थाओं को भेजा गया इनवाइट मैसेज
दरअसल होंडा ने कुछ पत्रकारों और मीडिया संस्थाओं को 23 जनवरी 2023 के लिए ‘ब्लॉक योर डेट’ इनवाइट भेजा है.
इस इनविटेशन की टैगलाइन “गेट रेडी टू फाइंड ए न्यू स्मार्ट” है.
होंडा Activa न्यू Model इंडिया में सबसे ज्यादा बिकने वाले स्कूटर का इलेक्ट्रिक वर्जन ला सकती है.
कंपनी स्कूटर को टीवीएस, आइक्यूब इलेक्ट्रिक, एथेर 450 एक्स, हीरो v1, सिंपल वन, ओला s1 आदि के मुकाबले में बेहतरीन बनाने की कोशिश में लगी हुई है.
Honda Activa है भारत की नंबर वन पसंद
- आपको बता दे की इलेक्ट्रिक वाहन के बारे में विवरण अभी तक सामने नहीं आया है.
- यह उम्मीद की जा रही है कि नया हौंडा इलेक्ट्रिक स्कूटर स्वैपेबल बैटरी के साथ आएगा.
- ऐसा इसलिए हो सकता है क्योंकि हाल ही में होंडा ने बेंगलुरु मेट्रो रेल कॉरपोरेशन लिमिटेड के साथ मिलकर अपनी बैटरी स्वैपिंग सर्विस शुरू करने की घोषणा की है.
- हौंडा पावर पैक एनर्जी इंडिया प्राइवेट लिमिटेड भारत में बैटरी स्वैप सर्विस शुरू करने वाली ब्रांड सहायक कंपनी है.
हौंडा कंपनी पर भारत के लोग काफी भरोसा करते हैं, इसीलिए अगर कंपनी एक्टिवा का Electric वर्जन लेकर आती है तो इससे कंपनी को ज्यादा फायदा मिलेगा. यह देश का सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर है.
बिक्री के मामले में कोई दूसरा स्कूटर इसके आसपास भी नहीं है. ऐसे में अगर इसका इलेक्ट्रिक वर्जन सामने आता है तो सभी को उम्मीद है कि वह ग्राहकों को बहुत ज्यादा आकर्षित कर पाएगा.