Electric car will get charge in 5 minutes: TATA Tiago सबसे सस्ती इ कार। इलेक्ट्रिक कार और बाइक का चलन इन दिनों तेजी से बढ़ रहा है। अब देखा जाये तो चार्जिंग स्टेशन और चार्ज होने में लगने वाला समय काफी अहम है।
- अब अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा और पर्ड्यू यूनिवर्सिटी ने मिलकर एक ऐसी तकनीक विकसित की है,
- जिसकी मदद से इलेक्ट्रिक कार को चार्ज करने में सिर्फ पांच मिनट लगेगा ।

- अगर अभी मौजूदा समय में इन कारों को चार्ज करने के लिए आधे घंटे से लेकर दो घंटे तक का समय लगता है।
- परडू यूनिवर्सिटी ने जो चार्जिंग केबल बनाई है उससे 2,400 एम्पियर की सप्लाई की जा सकती है,
- 2400 एम्पियर फास्ट चार्जिंग के लिए जरूरी 1,400 एम्पियर की क्षमता से कहीं ज्यादा है।
- इस शोध के लिए नासा की बायोलॉजिकल एंड फिजिकल साइंसेज डिवीजन ने फंडिंग की है।
- इसके साथ हाई भारत समेत दुनियभर में इलेक्ट्रिक गाड़ियों को लेने का चलन और बढ़ जाएगा.
- अभी भारत में सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार TATA की Tiago हैं जो 350 KM के लिए 45 मिनट से 60 मिनट का चार्जिंग टाइम लेती हैं