Electric Car चार्ज मात्र 5 मिनट में, घंटे भर का सिस्टम ख़त्म. TATA Tiago अब भारत की सबसे सस्ती e-car

Electric car will get charge in 5 minutes: TATA Tiago सबसे सस्ती इ कार। इलेक्ट्रिक कार और बाइक का चलन इन दिनों तेजी से बढ़ रहा  है। अब देखा जाये तो चार्जिंग स्टेशन और चार्ज होने में लगने वाला समय काफी अहम है।

  • अब अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा और पर्ड्यू यूनिवर्सिटी ने मिलकर एक ऐसी तकनीक विकसित की है,
  • जिसकी मदद से इलेक्ट्रिक कार को चार्ज करने में सिर्फ पांच मिनट लगेगा ।
Electric car
Electric car
  • अगर अभी मौजूदा समय में इन कारों को चार्ज करने के लिए आधे घंटे से लेकर दो घंटे तक का समय लगता है।
  • परडू यूनिवर्सिटी ने जो चार्जिंग केबल बनाई है उससे 2,400 एम्पियर की सप्लाई की जा सकती है,
  • 2400 एम्पियर फास्ट चार्जिंग के लिए जरूरी 1,400 एम्पियर की क्षमता से कहीं ज्यादा है।
  • इस शोध के लिए नासा की बायोलॉजिकल एंड फिजिकल साइंसेज डिवीजन ने फंडिंग की है।
  • इसके साथ हाई भारत समेत दुनियभर में इलेक्ट्रिक गाड़ियों को लेने का चलन और बढ़ जाएगा.
  • अभी भारत में सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार TATA की Tiago हैं जो 350 KM के लिए 45 मिनट से 60 मिनट का चार्जिंग टाइम लेती हैं
यह भी पढ़े   क्रिप्टोकरंसी क्या है,और 2022 में कैसे वर्क करती है?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *