
एक तस्वीर में छिपे हैं कई चेहरे, 9 या उससे ज्यादा शक्ल ढूंढकर आप बन सकते हैं इंटेलीजेंट
आपको भी लगता है कि आपकी बुद्धि कौशल आम लोगों से बहुत बेहतर है, और लगता है कि आपके तेज दिमाग के आगे कोई नहीं ठहर सकता, आपकी एक पारखी नजरों से कुछ नहीं बच सकता तो ये ऑप्टिकल भ्रम चुनौती खास आपके लिए ही होगी.
जहां सीमित समय के भीतर तस्वीर में आपको नौ इंसानी चेहरों की पहचान करने का चैलेंज दिया गया है.
अगर आपको लगता है कि आप इस चुनौती को सुलझाने के लिए सबसे बेहतर कैंडिडेट हैं तो चलिए आजमाइए अपनी किस्मत और साबित करिए अपनी बुद्धिमता.
एक छवि में नौ चेहरे खोजने की चुनौती सुलझाए
- इस तस्वीर को देखते ही सबसे पहले एक बुजुर्ग इंसान की छवि आपको नजर आ जाएगी.
- घाघरा पहने महिला भी आपकी आखो में तुरंत आंखो में कैद हो जाएगी.
लेकिन इन दो छवि के अलावा भी इसमें कुल नौ चेहरे इस तस्वीर में हो सकते हैं और आप अंदाज़ा शायद ही लगा पाएंगे. लेकिन चुनौती देने वाले का दावा तो यही है कि इस तस्वीर में कुल नौ चेहरे हैं अब ये आप पर निर्भर करता है कि आप उन्हें कैसे और कहां तलाश कर पाते हैं.
अगर आपकी बात की जाये और आपमें गिद्ध जैसी तेज नज़रें और अगर चतुर चालाक दिमाग के धनी हैं, तो बेशक आप इस चुनौती को सुलझा सकते हैं. लेकिन आपको ध्यान रहे नौ चेहरों की तलाश के लिए समय सीमा केवल 30 सेकंड ही है. अगर काफी कोशिशों के बाद भी आप इस भ्रमित करने वाली तस्वीर में नौ चेहरे नहीं देख पाए तो नीचे दी गई तस्वीर को ध्यान से देखें.
तस्वीर निचे है :-
