जमीन के मुआवजे के विवाद के चलते युवक ने मारी गोली, मौके पर हुई मौत

जमीन के मुआवजे के विवाद के चलते युवक ने मारी गोली, मौके पर हुई मौत
जमीन के मुआवजे के विवाद के चलते युवक ने मारी गोली

देश में हर साल हजारों लोग जमीनी विवाद के चलते मारे जाते है। ऐसी ही एक घटना जींद के कालवां नामक गाँव से आ रही है। जहाँ पर जमीन के मुआवजे को लेकर चल रहा था विवाद। युवक ने 53 वर्षीय कर्मबीर को गोली मारकर हत्या कर दी। आरोपी युवक ने कर्मबीर के छाती पर ही गोली मारी जिससे की मौके पर ही कर्मबीर नाम के युवक की मौत हो जाती है। पुलिस ने सात से ज्यादा लोगों पर इस हत्या के मामले को दर्ज किया है।

मिली जानकारी कुछ समय पहले जम्मू-कटरा राजमार्ग का निर्माण हुआ था। जिसमे कर्मबीर की भी जमीन गई थी। जिसके बाद कर्मबीर और उसके दोस्त के बीच जमीन के मुआवजे को लेकर विवाद चल रहा था।

यह भी पढ़े   प्रेमिका ने अपने प्रेमी के ऊपर फेंका तेजाब, युवक के भाई की साली है आरोपी

डीएसपी धर्मवीर ने बताया कि रात को करीब 1 बजे कुछ लोग कर्मबीर के घर आते है। और कर्मबीर को गोली मार देते है। गोली उस युवक के छाती पर मारी गई थी इसलिए मौके पर ही उसकी मौत हो जाती है।

पुलिस ने कर्मबीर के शव को पोस्टमॉडम के लिए जींद के अस्पताल में भेजवा दिए है। मृतक के भतीजे ने इस हत्या में कुल सात लोग मनीष, सतपाल, महेंद्र, विजय, राजपाल, नरेश और सुरेश के खिलाफ बयान दिया है।

पुलिस इन सातों आरोपी युवक के खिलाफ मामला को दर्ज कर लिया है। और जांच शुरू कर दी है।

Table of Contents

यह भी पढ़े   किसानों ने मनाया 26 मई को काला दिवस--दीनदयाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *