• March 30, 2023
DTC बसे
0 Comments

DTC बसे बेचने की तैयारी में दिल्ली सरकार

दिल्ली सरकार ने सूचना देते हुए कहा है कि DTC बसों पर बहुत ज्यादा कर्ज हो चूका है जिसके कारण सरकार अब और ज्यादा इस डिपार्टमेंट को नहीं संभाल सकती व् बसों का रखरखाव और परिवहन का खर्चा भी नहीं उठा सकती इसलिए परिवहन से लेकर रखरखाव तक dtc बसों को निजी हाथो में सौंपा जायेगा। 

कुल कितनी है DTC बसों की संख्या?

दिल्ली में आज के समय कुल DTC बसों की संख्या 3912 है। अभी इसमें सारा खर्चा दिल्ली सरकार उठती है। अभी के लिए लगभग सभी बसे बहुत ज्यादा नुकसान में चल रही है। माना जा रहा है कि प्राइवेट कंपनी को देने से ये बसे प्रॉफिट में आ जाएगी इसलिए दिल्ली सरकार ने इन्हे निजी हाथो में सौपने की तयारी कर रही है। 

यह भी पढ़े   Box office Collection Shamshera : Ranbir Kapoor की शमशेर नहीं कर पाई कमाल, शुरुआत में कर पाई सिर्फ इतनी कमाई
DTC बसे
DTC बसे

कितना कर्ज है DTC बसों पर ?

सीएजी की रिपोर्ट के अनुसार DTC बसों पर कुल 26070 करोड़ रूपये का कर्ज है और 2019 तक यह कर्ज 11 हजार 676 करोड़ रूपये का था। यही कारण है कि दिल्ली सरकार ने रखरखाव से लेकर परिवहन तक सभी  DTC बसों को निजी हाथो में देने की तैयारी कर ली है। 

 

Table of Contents

Author

newshutrewari@gmail.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *