• May 28, 2023
3e20783eb3f676b6c367317a35ca69cd1662187505103398 original
0 Comments

रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन में नौकरी करने का सुनहरा मौका है. इसके लिए DRDO ने कार्मिक प्रतिभा प्रबंधन केंद्र, (DRDO-CEPTAM) ने सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट B और टेक्निकल A के पदों (DRDO Recruitment 2022) पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं. जो उम्मीदवार इस पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे DRDO की आधिकारिक साइट drdo.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. रजिस्ट्रेशन करने की आखिरी तारीख 23 सितंबर 2022 है. इस भर्ती प्रक्रिया के तहत कुल 1901 पदों को भरा जाएगा.

जानें शैक्षणिक योग्यता

images 4 2

सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट-बी के पदों के लिए AICTE द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से साइंस में ग्रेजुएट की डिग्री या इंजीनियरिंग या प्रौद्योगिकी या कंप्यूटर विज्ञान या संबद्ध विषयों में डिप्लोमा होना चाहिए. तकनीशियन-ए के लिए किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से 10वीं कक्षा पास या समकक्ष परीक्षा पास होना चाहिए. इसके साथ ही किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से ITI का सर्टिफिकेट होना चाहिए.सैलरी डिटेल्स

यह भी पढ़े   अग्निपथ योजना : बिलकुल भी वापस नहीं होगी- रक्षा सचिव, पढ़े पूरी खबर

सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट-बी: पे मैट्रिक्स लेवल-6 ₹ 35400-112400 रुपयेतकनीशियन-ए: पे मैट्रिक्स लेवल -2 ₹ 19900-63200 रुपये

आवेदन की तारीख

आवेदन की शुरुआती तारीख : 3 सितंबर 2022आवेदन की आखिरी तारीख : 23 सितंबरवैकेंसी डिटेल्स

सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट-बी: 1075 पदटेक्नीशियन-ए: 826 पदकुल पदों की संख्या- 1901

govt exam preparation 2

आयु सीमाउम्मीदवारों की उम्र 18 से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए.चयन प्रक्रियासीनियर टेक्निकल असिस्टेंट-बी- टीयर- I (सीबीटी)-स्क्रीनिंग टेस्ट; टियर- II (सीबीटी) – चयन परीक्षातकनीशियन-ए- टीयर- I (सीबीटी) – चयन परीक्षा; टियर- II – ट्रेड / स्किल टेस्टऐसे करें आवेदनस्टेप 1- ऑफिशियल वेबसाइट drdo.gov.in. पर जाएं.स्टेप 2- DRDO CEPTAM link लिंक पर क्लिक करें.स्टेप 3- उस पर क्लिक करें और जरूरी डिटेल्स दर्ज करें.स्टेप 4- आवेदन फॉर्म भरें और आवेदन फीस का भुगतान करें.स्टेप 5- अब सबमिट पर क्लिक करें.

यह भी पढ़े   SBI में ऑफिसर बनने का गोल्डन चांस, आज से आवेदन शुरू, 63000 मिलेगी सैलरी

स्टेप 6- कंफर्मेशन पेज डाउनलोड करें और एक हार्ड कॉपी रखें.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *