
जैसा कि आप लोगों को पता है कि वर्तमान समय में रोजगार कितना और किस हद तक जरूरी बन चुका है । युवाओं के आगे सबसे बड़ा सवाल यही रहता है कि आप क्या करते है, वर्तमान समय यदि आपके पास रोजगार नहीं है तो हर जगर आपकों थोड़ी शर्मिंदगी झेलने को मिलती है ।
रोजगार में भी सबसे जरूरी चीज है कि आपके पास यदि सरकारी रोजगार है यानि यदि आप सरकारी कर्मचारी हैे तो आप जानते ही हैं कि समाज कैसे आपके साथ बर्ताव करता है। इसी रोजगार के लिए हम आपके लिए ये पोस्ट लेके आये है । रोजगार कि तलाश कर रहे है तमाम युवाओँ के लिये रोजगार का यह एक और अवसर मिला है आप इस अवसर का लाभ उठा कर अपने साथ बेरोजगार से रोजगार का टैग लगा सकते है।
पंचायत सचिव भर्ती 2022 के लिए जेकेएसएसबी यानी जम्मू-कश्मीर सेवा चयन बोर्ड की ओर से नोटिफिकेशन जारी होने जा रहा है. जिसके लिए उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। कितने योग्य लोग इसके लिए आवेदन कर सकते हैं और आपके पास कौन से दस्तावेज होने चाहिए? साथ ही आपकी शैक्षणिक योग्यता क्या होनी चाहिए, आपको इस पद के माध्यम से सब कुछ बता दिया गया है, नीचे दी गई सभी जानकारियां देखें।
Panchayat Secretary Bharti Details
सबसे अहम और जरूरी बात यह है कि उम्र की वैधता यानी कितनी उम्र सीमा मांगी गई है, तो आपको बता दें कि उम्र सीमा 18 साल से 48 साल तक मांगी गई है। यानी इस पौधे के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 48 वर्ष होनी चाहिए। उम्र सीमा की बात करें तो हर वर्ग के लिए अलग से उम्र सीमा तय की गई है, देखते हैं कि किस श्रेणी के लिए कितनी उम्र की सीमा तय की गई है।
उम्र सीमा में एससी और एसटी केटेगरी की बात करें तो 43 वर्ष मांगी गई है । वही दिव्यांग के लिए ये सीमा 42 वर्ष की गई है ।
भूतपूर्व सैनिक की बात करे तो यह सीमा 48 वर्ष की मांगी गई है , वही आरबीए और एएलसी के लिए 43 वर्ष के आयु सीमा रखी गई है।