• March 30, 2023
करनाल के एसडीएम की बढ़ी मुश्किलें, मुख्य सचिव ने किसानों पर लाठी चार्ज की रिपोर्ट मांगी
0 Comments
करनाल के एसडीएम की बढ़ी मुश्किलें, मुख्य सचिव ने किसानों पर लाठी चार्ज की रिपोर्ट मांगी
करनाल के एसडीएम की बढ़ी मुश्किलें, मुख्य सचिव ने किसानों पर लाठी चार्ज की रिपोर्ट मांगी

करनाल में 28 अगस्त को किसानों और पुलिस के बीच विवाद हुआ था। जिसमे पुलिस वालों ने किसानों पर लाठी भी चार्ज किये थे। राज्य के मुख्य सचिव ने किसानों और पुलिस के बीच हुई लाठी चार्ज की रिपोर्ट डीसी निशांत यादव से मांगी है। और मुख्य सचिव ने इस रिपोर्ट को जल्द से जल्द मांगे है। और मुख्य सचिव ने करनाल के एससीएम के वायरल विडिओ के बारें में भी बयान को उस रिपोर्ट के साथ भेजना है।

बताया दें कि 28 अगस्त को करनाल के एसडीएम का एक विवादित विडिओ वायरल हुआ था। जिसमे एसडीएम आयुष सिन्हा ने किसान के सिर को फोड़ने की बात कही थी। जिसके बाद यह विडिओ वायरल हो गई। विपक्ष पार्टियों को भी एक चीज का मुद्दा मिल गया।

यह भी पढ़े   हरियाणा के सबसे बड़े इस बस स्टैंड की साफ- सफाई और लुक में विदेशी बस स्टैंड भी भरते है पानी

जिसके बाद करनाल के एसडीएम आयुष सिन्हा ने भी के विडिओ बनाई उस विडिओ की मदद से उन्होंने बताया कि उस दिन उन्होंने किसान के सिर फोड़ने की कोई भी बात नहीं कही थी। यह विडिओ एडिट की गई है। उन्हे द्वारा जारी किये विडिओ का कोई भी फायदा नहीं हुआ। विपक्ष के लोग भी इस चीज का खूब विरोध किये।

एक दिन हरियाणा के मुख्य मंत्री कॉनफेरेंस के दौरान एक लोगों ने करनाल के एसडीएम के वायरल विडिओ का मुद्दा उठाया था। तब मुख्यमंत्री जी ने कहा कि इस मामले को स्थानीय प्रशासन के लोग हैन्डल कर लेंगे। जिसके बाद राज्य के मुख्य सचिव विजय वर्धन के इस मामले की रिपोर्ट जल्द से जल्द मांगी है।

Author

Hindihelptips0@gmail.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *