• March 30, 2023
Dhanush Movie The Gray Man Budget
0 Comments

Dhanush Movie The Gray Man Budget: इस फिल्म को डायरेक्ट करने के लिए नेटफ्लिक्स ने रूसो ब्रदर्स को तकरीबन 1600 करोड़ रुपये मूवी बनाने के लिए दिए थे । फिल्म मेकर्स ने दुनिया भर की कुछ बेस्ट लोकेशन्स पर इस फिल्म को बखूबी से शूट किया है।

South Movies News: साउथ सुपरस्टार धनुष की फिल्म ‘द ग्रे मैन’ (The Gray Man) आजकल लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। फिल्म का निर्देशन हाल ही में बनाई मार्वल मूवी ‘Avengers: Endgame’ का डायरेक्शन कर चुके रूसो ब्रदर्स कर रहे हैं। आपको बता दे की साउथ के सुपरस्टार एक्टर धनुष को साथ लेकर बनाई जा रही ये नेटफ्लिक्स की अभी तक की सबसे महंगी फिल्म बताई जा रही है। यह इतनी महंगी है की फिल्म के एक सीन पर ही 319 करोड़ रुपये की रकम खर्च कर डाली गई है।

यह भी पढ़े   एक तस्वीर में छिपे हैं कई चेहरे, 9 या उससे ज्यादा शक्ल ढूंढकर आप बन सकते हैं इंटेलीजेंट
Dhanush Movie The Gray Man Budget
Dhanush Movie The Gray Man Budget

फिल्म बनाने में लग गए 1600 करोड़ रुपये – Dhanush Movie The Gray Man Budget

बड़ी खबर है कि इस फिल्म को डायरेक्ट करने के लिए नेटफ्लिक्स ने रूसो ब्रदर्स को तकरीबन 1600 करोड़ रुपये दिए थे। फिल्म के निर्माताओं / मेकर्स ने दुनिया भर की कुछ चुनिंदा लोकेशन्स पर इस फिल्म को बखूबी से शूट किया है और इसमें बेहिसाब पैसे के साथ-साथ बहुत ज्यादा ही मेहनत भी लगी है। बात की जाये शूटिंग एक्सपीरियंस के बारे में रूसो ब्रदर्स ने कहा कि इसने तकरीबन हमारी जान ही ले ली।

OTT से पहले थिएटर्स में रिलीज होगी फिल्म- Dhanush Movie The Gray Man Budget

आपको बता दे की फिल्म को OTT पर तो लाया ही जाएगा लेकिन इसके अलावा इसे अभी US के कुछ थिएटर्स में भी इसे रिलीज किया गया जाएगा।

यह भी पढ़े   पिंक ड्रेस में दिख रही यह बच्ची है बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस, सलमान खान से है गहरा कनेक्शन, आपने पहचाना ?

खबरों की मानें तो इसे जेम्स बॉन्ड और मिशन इंपॉसिबल वाली फील के साथ बनाया गया है। ये एक स्पाय फ्रेंचाइसी मूवी है जिसे फिल्म मेकर्स आगे भी बढ़ा सकते हैं। अगर ये फिल्म हिट होती है तो ग्रे यूनिवर्स की और भी फिल्में आने वाले वक्त में दर्शकों को देखने मिल सकती हैं हो सकता है की इस मूवी के सिक्क्वल भी बने।

 

धनुष के साथ होंगे हॉलीवुड के ये सुपरस्टार्स- Dhanush Movie The Gray Man Budget

अगर हम फिल्म की स्टार कास्ट की बात है तो फिल्म की सीन और इसके पोस्टर पहले ही जमकर वायरल हो रहे हैं। फिल्म में जाने माने हॉलीवुड स्टार रॉयन गॉस्लिंग, क्रिस इवांस, आना दे अमार्स और रेगे जॉन पेज जैसे बहुत से दिग्गज सितारे नजर आएंगे। फिल्म रिव्यू की बात करें तो अभी तक सभी ने इस फिल्म में धनुष के काम की जमकर तारीफ की है और  फैंस इस फिल्म के OTT पर रिलीज होने का बेशब्री से इंतजार कर रहे है। इस मूवी के सुपर डुपेर हिट होने की पूरी सम्भावनाये बनी हुई है.

Dhanush Movie The Gray Man Budget
Dhanush Movie The Gray Man Budget

जॉब / योजना के लिए क्लिक करे 

Author

newshutrewari@gmail.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *