
दिल्ली में घर पर गाड़ी वही कटेगा अब चालान
जानते है दिल्ली में वाहनों से होने वाले प्रदूषण को कम करने के लिए दिल्ली सरकार ने बिना वैध प्रदूषण नियंत्रण प्रमाणपत्र (पीयूसीसी) वाले वाहन मालिकों को ई-नोटिस भेजना शुरू कर दिया है. और सभी वाहन मालिकों को वैध प्रमाणपत्र प्राप्त करने अथवा जुर्माना भरने के लिए तैयार रहने को कहा है।

नोटिस और 7 दिन का समय ओर मिलेगा
परिवहन विभाग के अधिकारियों ने सुचना जारी की नोटिस भेजने के बाद भी अगर एक सप्ताह में पीयूसी प्रमाणपत्र नहीं बनवाया तो उनके मोबाइल पर 10 हजार रुपये का ई-चालान भेज दिया जाएगा। इसके बाद वर्चुअल तौर पर इसकी जानकारी अदालत को दी जाएगी।
दिल्ली में कुल 17 लाख बिना PUC के वाहन
परिवहन विभाग के मुताबिक आज के समय मौजूदा वाहन दिल्ली में 13 लाख दोपहिया और तीन लाख कारों सहित कुल 17 लाख से अधिक वाहन बिना वैध पीयूसी प्रमाणपत्र के सड़कों पर हैं।
इसमें से 2000 वाहन मालिकों को वैध पीयूसीसी प्राप्त करने के लिए ई-नोटिस भेजकर कहा है कि यदि वे इसे समय पर नहीं प्राप्त करते हैं, तो उन्हें 10 हजार रूपये जुर्माने का सामना करना पड़ेगा और का कारवाही की जाएगी।
पिछले हफ्ते से ई-नोटिस भेजने की प्रक्रिया शुरू की गई है।
जैसा की दो-तीन महीनों के भीतर प्रदूषण बढने का समय आ रहा है, ऐसे में यह सुनिश्चित करना होगा कि हम कुछ हद तक वाहनों से होने वाले प्रदूषण को कम करें।
सभी लोगो को जरुरत है की अपने वाहन की सही तरिके से जांच करवाए और प्रदूषण को कम करने की दिशा में काम करे ,वैध पीयूसी प्रमाणपत्र प्राप्त करने के लिए लोगों को चेतावनी देना उस दिशा में उठाया गया एक कदम है।
PUC का जुर्माना कितना
अगर बात करे अधिकारियों के मुताबिक वैध पीयूसी प्रमाणपत्र के बिना पकड़े जाने पर वाहन मालिकों को मोटर वाहन अधिनियम के तहत छह महीने तक की कैद या 10,000 रुपये तक का जुर्माना अथवा दोनों का सामना करना पड़ सकता है। जुरमाना देय तिथि तक भरना होगा।