
Delhi 7 Best Wholesale Shopping आज के समय सस्ती चीजें खरीदने से कौन नफरत करता है? कोई भी महिला हो या लड़की, अगर आज के समय गलियों में खरीदारी करते हुए 100 रुपये की कोई चीज आधी कीमत पर खरीदकर उसे ऐसा लगता है जैसे उसने दुकानदार को ठगा है.
लेकिन हम जब दिल्ली में सस्ते बाजारों की बात करते है, तो केवल सरोजिनी मार्केट और चांदनी चौक का ही बस ख्याल आता है। लेकिन, ऐसा नहीं है आज की इस खबर में आपको दिल्ली के सबसे सस्ते बाजार मिलेंगे, जहां आप आधी से भी कम कीमत में समान खरीद सकते हैं।
अगर आप भी सस्ते दामों में अच्छी चीजें खरीदना चाहते हैं तो एक बार दिल्ली के इन बाजारों में जरूर जाएं। जहा सब कुछ सस्ता है.

सबसे बड़ा दिल्ली होलसेल मार्केट – गाँधी नगर
अगर आज सबसे बड़ा दिल्ली का कोई हॉल सेल का मार्किट है तो वो है गांधी नगर मार्केट है। यहां आपको सभी प्रकार की जैकेट, स्वेटर, जींस और कपड़ों से संबंधित सामान कम दाम में मिल जाएगा। दूसरे राज्य के लोग जैसे यूपी और हरियाणा उत्तराखंड के दुकानदार इस बाजार से थोक में कपड़े खरीदते हैं और उन्हें खुदरा कीमतों पर बेचते हैं। और अच्छा खासा लाभ कमाते है.
दिल्ली का सबसे फ़ेवरेट मार्केट – करोल बाग़ मार्किट Delhi 7 Best Wholesale Shopping
सबसे फेवरेट मार्किट का अगर नाम लिया जाये तो वो है दिल्ली का करोलबाग मार्केट। यह शॉपिंग के लिए फेवरेट है। आपको यहां ट्रेडिशनल ड्रेस से लेकर एथनिक और वेस्टर्न कपड़ों में बहुत सारी वैरायटी मिल जाएगी। यह दिल्ली के सबसे पुराने बाजारों में से एक है। आपको कपड़ों से लेकर ज्वैलरी, सैंडल और मेकअप आइटम्स इत्यादि बेहद ही काम दाम पर मिल जायेंगे जिन्हे बेचकर अच्छा ख़ासा मुनाफा कमा सकते है व् प्रयोग भी कर सकते है।
दिल्ली का सबसे BUSY मार्केट- चांदनी चौक मार्केट
दिल्ली के सबसे पुराने बाजारों में से एक है चांदनी चौक मार्केट और पसंदीदा जगह है। यहां आप छोटी-छोटी संकरी गलियों में तरह तरह की दुकाने देख सकते हैं और कई रंग-बिरंगी दुकानें हैं। यहां आपको लहंगा, ज्वैलरी, शेरवानी और शादी से जुड़े सभी सामान, किताबें, रजाई, कंबल, बर्तन बेहद किफायती बेहद काम दाम में मिल जाएंगे। चांदनी चौक के भीतर भी अलग-अलग कुछ हिस्से हैं जैसे की बात करे चावड़ी बाजार, मोती बाजार, नई सड़क, दरीबा कलां, भागीरथी पैलेस आदि।Delhi 7 Best Wholesale Shopping
दिल्ली का सबसे सस्ता पौष मार्केट- जनपथ मार्केट Delhi 7 Best Wholesale Shopping
जी हां जनपथ मार्किट जहां आपको कम कीमत पर कपड़े, आभूषण, सैंडल मिल सकें, तो आपको दिल्ली में जनपथ मार्केट जाना चाहिए। बाजार बहुत कम कीमतों पर पश्चिमी कपड़े, कृत्रिम आभूषण, पेंटिंग, नकली आभूषण और प्राचीन वस्तुएँ प्रदान करता है, जो काफी अच्छा है।
दिल्ली का क्वालिटी और सस्ता मार्केट- लाजपत नगर
दिल्लीवासियों के लिए लाजपत नगर मार्केट कम पैसे में जबरदस्त खरीदारी का उपहार प्रदान करता है। यहां पारंपरिक कपड़ों से लेकर आप महिलाओं और लड़कियों तक, सभी सामान यहां किफायती दामों पर उपलब्ध हैं। Delhi 7 Best Wholesale Shopping
साथ ही, अगर किसी चीज की कीमत ज्यादा है, तो आप उसे मोल भाव करके कम खरीद सकते हैं। इस मार्केट की खासियत यह है कि यहां बेहतरीन क्वालिटी का सामान बेहद कम दाम में लाया जाएगा जिसे बेचकर आप अच्छा ख़ासा मुनाफा कमा सकते है।