• June 8, 2023
सास ने सब्जी अपनी बहु से सही से सब्जी काटने के लिए कहा तो बहु ने सास पर चाकू से 26 वार किये, सास की मौत हो गई
0 Comments
सास ने सब्जी अपनी बहु से सही से सब्जी काटने के लिए कहा तो बहु ने सास पर चाकू से 26 वार किये, सास की मौत हो गई
सास ने सब्जी अपनी बहु से सही से सब्जी काटने के लिए कहा तो बहु ने सास पर चाकू से 26 वार किये

राजस्थान के जयपुर जिले से एक बेहद दर्दनिय मामला सामने आया है। जहाँ पर एक बहु ने अपने ही सास की हत्या कर दी। 62 वर्षीय सास ने अपनी बहु से इतना ही कहा कि “बहु थोड़ा सब्जी को अच्छे से काटो” इतने में बहु ने अपनी सास पर चाकू से कुछ 26 वार किये। और अपनी सास को गंभीर हालत में छोड़कर मायके चली गई।

मोहल्ले वालों ने इस बात की सूचना पुलिस को दी और 62 वर्षीय महिला को SMS आस्पताल में में भर्ती करवाया। मंगलवार को SMS अस्पताल में इलाज के दौरान उस महिला की मौत हो जाती है। माँ के मौत के बाद बेटे ने पुलिस में अपनी पत्नी के खिलाफ कम्प्लैन लिखवाई। जिसके बाद पुलिस ने मंगलवार के ही दिन देर रात को आरोपी महिला को पकड़ लेती है।

यह भी पढ़े   हरियाणा पुलिस के हाथ लगी एक बड़ी सफलता, काफी दिनों से फरार 5 लाख रुपये इनामी बदमाश पकड़ाया

सास के शरीर पर कुछ 26 वार किये

पड़ोसियों का कहना है कि बहु अपनी सास से रोज लड़ती थी। ऐसे ही एक दिन उसकी सास ने बहु से कहा ही सब्जी को थोड़ा अच्छे से काटो। इतने बहु अपनी सास से झगड़ा करने लगी। विवाद इतना बढ़ गया कि बहु जिस चाकू से सब्जी काट रही थी। उसी चाकू से अपनी सास के हाथ, पैर और कंधे पर कुछ 26 वार किये। इतना ही नहीं चाकू से मरने के बाद इलाज करवाने के बजाय वह अपनी सास को तड़पते छोड़कर अपने मायके चली गई।

बताया जा रहा है कि आरोपी ममता की शादी 14 वर्ष पहले हुई थी। उसके दो लड़के और 1 लड़की लड़की ननिहाल में रहती है। और दोनों लड़के घर पर ही रहते है। उनमे से एक लड़का दिव्यांग है। घटना के दौरान बेटे भी घर पर ही मौजूद थे।

Author

Hindihelptips0@gmail.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *