• March 29, 2023
covid 19
0 Comments

कोरोना महामारी मे ऐसे रखें अपना और अपनो का खयाल।

कोरोन महामारी मे अपने घर परिवार का और अपना खानपान एवं मानसिक तनाव का भी खयाल रखना जरुरी है। इसलिए ऐसे करें अपने परिवार और अपनी रक्षा।

खानपान का ऐसे रखें खयाल

सुबह मे गर्म पानी थोड़ा हल्दी डालकर सबको दें। और खाने में हरी सब्जी , दुध , सालाद , फल सबको जरूर खाये । रात मे हल्दी डालकर पीयें और दिन मे गीलोइ का जुस पीयें या तुलसी का काढा बनाकर पीयें । इससे आपकी सेहत अच्छी और स्वस्थ रहेगी।

covid 19
Covid -19

गुनकारी निंबू के फायदे

सुबह सबको चायँ पीने की आदत होती है तब आप निंबू का चायँ या फिर गरम पानी मे निंबू डालकर पीयें। या फिर सालाद मे भी डालकर खा सकते है
यह आपके भोजन को पचाने मे मदद करता है और आपके शरीर को भी स्वस्थ रखता है। और आपके वजन को भी कंट्रोल रखता है।

यह भी पढ़े   NewsHutLive : सगाई की रस्म होते ही शादी से पहले मांगा दहेज, पिता-पुत्र सहित पांच के खिलाफ मुकदमा दर्ज

बाहरी जंक फूड खाने से बचें

अभी घर मे ही खुद से अच्छा खाना बनाने बाहर से कुछ भी ना मंगाए ।अभी तो सब कोइ घर पर ही है तो घर पर ही वह खाना बनालें जो आपको और आपके परिवार को पसंद है। जैसे की छोले भटूरे, मोमोज , मीठाई इत्यादि।

ऐसे लगाये अपना मन

घर पर मन नहीं लगे तो टीवी देखीये या फिर अपने पसंदीदा कीताब पढें। या भगवान को ही याद करें उनकी पुजा करें। अपने घर परिवार से अच्छी बातें करें।

आगे भी ऐसे अच्छी बातें जानने के लिए News Hut Live पढते रहे और इसे सेयर करना ना भुले।

यह भी पढ़े   हरियाणा का एक ऐसा गाँव जहाँ अभी तक कोई भी व्यक्ति को नहीं हुआ है कोरोना, जाने इस गांव के बारे में

corona virus, खान-पान और पोषण, newshutlive, newshutrewari,

Author

newshutrewari@gmail.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *