• March 29, 2023
कॉरोनिल-किट
0 Comments

Haryana News : जब से कोरोना आया है सभी लोगों के जिंदगी को चौपट कर दिया है। जब पहली बार कोरोना केस भारत में आया था। तो उस बाबा रामदेव ने सबसे पहले अपनी कॉरोनिल कोरोना वैक्सीन बनाने का दावा किया था। और तभी से कॉरोनिल पर सवाल उठते आ रहे है। कॉरोनिल किट का सबसे ज्यादा विरोध IMA द्वारा किया गया है। ऐसे में फिर इस समय कॉरोनिल किट पर सवाल उठाने शुरू हो गए है। अभी फिलहाल एक दिन पहले हरियाणा के स्वस्थ मंत्री अनिल वीज ने ट्वीट करके कहा कि हम पतंजलि कंपनी की 1 लाख कॉरोनिल किट लेंगे और उन्हे मरीजों को फ्री मे बाँट देंगे। तभी से कॉरोनिल किट पर सवाल उठने शुरू हो गए है।

यह भी पढ़े   एसएचओ पर लोगों ने लगाया भ्रस्टाचार का आरोप, थाना के सामने लोगों ने किया विरोध

इस ट्वीट के बाद बाबा राम देव ने हरियाणा सरकार को सहानीभूति देकर अपना जवाब दिया कि हरियाणा सरकार की तरह और भी राज्य के सरकार को सामने आना चाहिए।

क्यों हो रहा है कॉरोनिल किट पर विवाद?

जब हरियाणा के सरकार ने 1 लाख कॉरोनिल किट की मांग कि तो IMA (Indian Medical Association) ने इस पर चिंता जताते हुए विरोध किया है। और पतंजलि कोरोना वैक्सीन को विरोध करते हुए कहा कि यह वैक्सीन लोगों को नुकसान पहुंचा सकती है। इसपर IMA ने हरियाणा सरकार को अपने उठाए गए कदम पर एक बार फिर से विचार करने को बोला गया है।

यह भी पढ़े   हरियाणा स्कूल कोरोना: स्कूल खुलते ही बढ़ने लगा कोरोना, 6 बच्चे पॉजिटिव मिले

IMA द्वारा किन सवालों को उठाए गए थे?

इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने विरोध जताते हुए कहा है कि पतंजलि द्वारा बनाई गई कॉरोनिल वैक्सीन के पास कोई भी अप्रूव्ड सोर्स नहीं है। और IMA ने यह भी कहा कि कॉरोनिल को WHO के द्वारा जो मिली गई अप्रूवल है वो भी एक fake है।

वहीं हरियाणा IMA के डॉ वंदना पुनिया ने भी कॉरोनिल पर कई सवाल सवाल खड़े किये है। उन्होंने कहा है कि कॉरोनिल वैक्सीन को इंडिया के ड्रग कंट्रोल जनरल व आयुष विभाग द्वारा कोई भी अप्रूवल नहीं मिला है।

Author

Hindihelptips0@gmail.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *