पिछले कई दिनों से कोरोना मामलों में कमी देखने को मिला था। पिछले दिनों एक दिन मे 30-35 हजार केस सामने आ रहे थे। लेकिन आज फिर कोरोना ने अपनी रफ्तार पकड़ ली। पूरे देश में शनिवार के दिन कोरोना के 39498 केसेस सामने आए है।

अभी फिलहाल भारत में कुल कोविड-19 मरीजों की संख्या 31,332,159 है। जिसमे से 420,043 लोगों की मौत हो चुकी है। और 30,503,166 लोग कोरोना बीमारी से रिकवर को चुके है।
कोविड संक्रमण रेट
अभी शुक्रवार जांच को 16 लाख 31 हजार 226 जांच की गई। जिसमे दैनिक कोविड-19 संक्रमण के मामलों की संख्या 2.40 प्रतिशत आई है। मतलब की हर 100 जांच होने पर 2-3 लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए है।
और सप्ताहिक संक्रमित डर 2.22 प्रतिशत है। शुक्रवार के दिन पूरे भारत में कोरोना से संक्रमित के प्रतिशत मे इजाफा हुआ है।
कोविड-19 से संक्रमित मृत्यु दर
अगर हम कोविड-19 से संक्रमित दर की बात करे कओ फिलहाल ये अभी कुछ कंट्रोल हुआ है। अभी पूरे भारत मे कोरोना से संक्रमित होने के कारण हुई मौतें का आकड़ा 1.34 प्रतिशत है।
मतलब की हर 100 मे से 1 या 2 लोगों की कोरोना से संक्रमण से मौत हो रही है। हालांकि एक अच्छी बात यह है कि अभी इस समय कोरोना का रिकवरी रेट आच्छा है।
वहीं कोरोना से संक्रमित मरीजों का रिकवरी रेट 97.35 फीसदी है। अगर हम पिछले साथ के डाटा की बात करें तो इस साल उससे बेहतर रिकवरी रेट है।
अभी तक 42.78 लाख से ज्यादा लोगों को कोरोना की वैक्सीन लग चुकी है।