सीएम फ्लाइंग ने एक शराब की भट्टी पर छापा मारी, घर ने चल रही थी भट्टी

सीएम फ्लाइंग ने एक शराब की भट्टी पर छापा मारी, घर ने चल रही थी भट्टी
सीएम फ्लाइंग ने एक शराब की भट्टी पर छापा मारी

इन दिनों सीएम फ्लाइंग की टीम कई अवैध शराब के ठेकों पर छापा मारी है। इस समय सीएम फ्लाइंग की टीम ऐक्टिव मोड पर है। लगातार कई दिनों से ऐसे कई जगह पर छापा मारी है जहाँ पर अवैध रुप से शराब बनाई जा रही थी। सीएम फ्लाइंग की टीम ने फतेहाबाद के भिरडाना गाँव में छापा मारी है जहाँ पर एक लोगों को गिरफ्तार की है। जो अवैध रूप से शराब को बना रहे थे। टीम ने मौके पर से 100 लिटर लाहार को भी बरामद किया है। और व्यक्ति को भी पकड़ा है।

सब इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने बताया कि सीएम फ्लाइंग टीम को कही से सूचना मिली कि फरीदाबाद के भिरडाना गाँव में एक लोग अवैध तरीके से शराब को निकाल रहे है। जिसके बाद सीएम फ्लाइंग टीम मे तुरंत उस जगह पर छापा मारी। साथ में स्थानीय पुलिस भी थी। छापे मारी में उन्होंने 100 लिटर लाहन के साथ एक आदमी को भी काबू किया।

यह भी पढ़े   Khori Village News: खोरी गांव में हो रही है तोड़फोड़, जमीन पर लेटी महिलाए, तनावपूर्ण स्थिति

वे गैर-कानूनी तरीके से घर में ही शराब निकालने की भट्टी चला रहे थे। अभी तक केवल एक ही व्यक्ति पकड़ाया है। एक्साइज ऐक्ट के तहत पुलिस ने उस व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर ली है। वे व्यक्ति ट्रैक्टर के रैडीऐटर की मदद से शराब निकाल रहे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *