• March 29, 2023
Changed picture of a young man in voter card and voting list
0 Comments

हरियाणा के बहादुरगढ़ से नगर परिषद विभाग के लापरवाही का मामला सामने आ रहा है। बहादुरगढ़ के नगर परिषद वोटर सूची में वार्ड नंबर 16 की मतदान सूची में एक दीपक नाम के व्यक्ति के तस्वीर के जगह हनुमान जी की तस्वीर लगी पाई गयी है। इससे मतदान सूची विभाग की लापरवाही साफ-साफ नजर आ रही है।

Changed picture of a young man in voter card and voting list
वोटर कार्ड और मतदान सूची में एक युवक की बदली तस्वीर

 

इतना ही नही तस्वीर पर हनुमान जी के सभी 12 चमत्कारी नाम को भी लिखा गया है। दरअसल परिषद चुनाव की तैयारी चल रही है। अभी मतदाता सूची को दुबारा निरीक्षण किया जा रहा है। इसी के साथ मतदाता सूची विभाग के और भी कई सारी गलतिया निकल कर बाहर आ रही है कि कई लोगो के नाम, मकान संख्या तक गलत-गलत लिखे गए है।

यह भी पढ़े   Income Tax Update : अब 10 लाख तक सलाना सैलरी मिलने वाले व्यक्ति को tax नहीं देना पड़ेगा

उन्हें दोबारा सुधारा नही गया है। निर्वाचन अधिकारी और कर्मचारियों की गलती का खामियाजा मतदाताओं को भरना पड़ रहा है।

 

युवक के तस्वीर की जगह बदली हनुमान जी की तस्वीर

 

इसके बाद मतदाता विभाग कई सारी लापवाही सामने आ रही है। मतदाता दीपक ने बताया कि वे लंबे समय से वार्ड नंबर 12 में रह रहे है लेकिन निर्वाचन शाखा के कर्मचारियों ने वोटर लिस्ट में वार्ड नंबर 14 में शिफ्ट कर दिया है।

उन्होंने कई बार शिकायत की है लेकिन कोई फायदा नही हुआ। दीपक के साथ-साथ कई सारे लोग के वार्ड संख्या को एक वार्ड से दूसरे वार्ड में शुफ्त कर दिया गया है।

Author

Hindihelptips0@gmail.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *