
हरियाणा के बहादुरगढ़ से नगर परिषद विभाग के लापरवाही का मामला सामने आ रहा है। बहादुरगढ़ के नगर परिषद वोटर सूची में वार्ड नंबर 16 की मतदान सूची में एक दीपक नाम के व्यक्ति के तस्वीर के जगह हनुमान जी की तस्वीर लगी पाई गयी है। इससे मतदान सूची विभाग की लापरवाही साफ-साफ नजर आ रही है।

इतना ही नही तस्वीर पर हनुमान जी के सभी 12 चमत्कारी नाम को भी लिखा गया है। दरअसल परिषद चुनाव की तैयारी चल रही है। अभी मतदाता सूची को दुबारा निरीक्षण किया जा रहा है। इसी के साथ मतदाता सूची विभाग के और भी कई सारी गलतिया निकल कर बाहर आ रही है कि कई लोगो के नाम, मकान संख्या तक गलत-गलत लिखे गए है।
उन्हें दोबारा सुधारा नही गया है। निर्वाचन अधिकारी और कर्मचारियों की गलती का खामियाजा मतदाताओं को भरना पड़ रहा है।
युवक के तस्वीर की जगह बदली हनुमान जी की तस्वीर
इसके बाद मतदाता विभाग कई सारी लापवाही सामने आ रही है। मतदाता दीपक ने बताया कि वे लंबे समय से वार्ड नंबर 12 में रह रहे है लेकिन निर्वाचन शाखा के कर्मचारियों ने वोटर लिस्ट में वार्ड नंबर 14 में शिफ्ट कर दिया है।
उन्होंने कई बार शिकायत की है लेकिन कोई फायदा नही हुआ। दीपक के साथ-साथ कई सारे लोग के वार्ड संख्या को एक वार्ड से दूसरे वार्ड में शुफ्त कर दिया गया है।