इंडियन रेलवे की तरफ से 12वी पास सरकारी नौकरी हेतु ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी किया गया है. इस पोस्ट पर बिना किसी परीक्षा के डायरेक्ट भर्ती होगी. दरअसल, यह भर्ती स्पोर्ट्स कोटा के तहत की जा रही है. ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 5 सितंबर 2022 से शुरू कर दी जाएगी. उम्मीदवार इस लिंक पर https://www.rrc-wr.com/ क्लिक कर ऑनलाइन आवेदन भर सकते हैं.’आवेदन करने की शुरुआत 5 सितंबर 2022 से शुरू होगी. आवेदन करने की आखिरी तिथि 4 अक्टूबर 2022 है.
शैक्षणिक योग्यता
इस पोस्ट पर अप्लाई करने के लिए उम्मीदवार के पास कम से कम ग्रेजुएशन लेवल 2 व 3- 12वीं पास की डिग्री होनी चाहिए. इन पदों के लिए चयन स्पोर्ट्स ट्रायल में प्रदर्शन, स्पोर्ट्स उपलब्धियां, शैक्षणिक योग्यता के आधार पर होगा.
आयु सीमा
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की कम से कम 18 आयु होनी चाहिए. इस के अलावा अधिक से अधिक 25 साल आयु सीमा होनी चाहिए.
इन पदों पर निकली है भर्ती
रेसलिंग (पुरुष) फ्रीस्टाइल – 1, शूटिंग (M/W) एयर पिस्टल / स्पोर्ट्स पिस्टल/ राइफल शूटिंग 3 पद /राइफल शूटिंग प्रोन -1 , कबड्डी – ऑलराउंडर – 01, हॉकी – 02, लेवल-2 और लेवल-3 – 16, वेटलिफ्टिंग 02, पावरलिफ्टिंग -1, पावर लिफ्टिंग- 1, रेसलिंग – 01, शूटिंग – 01, कबड्डी- पुरुष – 01, कबड्डी – महिला – 2 हॉकी पुरुष – 01 जिमनास्टिक पुरुष – 02 क्रिकेट पुरुष – 02 क्रिकेट महिला – 1