• May 28, 2023
0 Comments

इंडियन रेलवे की तरफ से 12वी पास सरकारी नौकरी हेतु ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी किया गया है. इस पोस्ट पर बिना किसी परीक्षा के डायरेक्ट भर्ती होगी. दरअसल, यह भर्ती स्पोर्ट्स कोटा के तहत की जा रही है. ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 5 सितंबर 2022 से शुरू कर दी जाएगी. उम्मीदवार इस लिंक पर https://www.rrc-wr.com/ क्लिक कर ऑनलाइन आवेदन भर सकते हैं.’आवेदन करने की शुरुआत 5 सितंबर 2022 से शुरू होगी. आवेदन करने की आखिरी तिथि 4 अक्टूबर 2022 है.rail 1579075558 1

शैक्षणिक योग्यता

इस पोस्ट पर अप्लाई करने के लिए उम्मीदवार के पास कम से कम ग्रेजुएशन लेवल 2 व 3- 12वीं पास की डिग्री होनी चाहिए. इन पदों के लिए चयन स्पोर्ट्स ट्रायल में प्रदर्शन, स्पोर्ट्स उपलब्धियां, शैक्षणिक योग्यता के आधार पर होगा.

यह भी पढ़े   10th Pass Job:-यमुनानगर में निकली दसवीं पास युवाओं के लिए भर्ती -स्वीपर, माली, ड्राइवर, कुक,कंडक्टर और सिक्योरिटी गार्ड

IMG 20210709 WA0002 min

आयु सीमा

इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की कम से कम 18 आयु होनी चाहिए. इस के अलावा अधिक से अधिक 25 साल आयु सीमा होनी चाहिए.आवेदन फीसजनरल व ओबीसी वर्ग- 500 रुपये एससी,एसटी, महिला, आर्थिक रुपये से पिछड़े वर्ग- 250 रुपयेइतनी होगी सैलरीइस पोस्ट पर सिलेक्शन के बाद उम्मीदवार को हर महीने 25500-81100 / 29200- 92300 रुपये सैलरी मिलेगी.thumbnail sept 2021 10 1

इन पदों पर निकली है भर्तीरेसलिंग (पुरुष) फ्रीस्टाइल – 1, शूटिंग (M/W) एयर पिस्टल / स्पोर्ट्स पिस्टल/ राइफल शूटिंग 3 पद /राइफल शूटिंग प्रोन -1 , कबड्डी – ऑलराउंडर – 01, हॉकी – 02, लेवल-2 और लेवल-3 – 16, वेटलिफ्टिंग 02, पावरलिफ्टिंग -1, पावर लिफ्टिंग- 1, रेसलिंग – 01, शूटिंग – 01, कबड्डी- पुरुष – 01, कबड्डी – महिला – 2 हॉकी पुरुष – 01 जिमनास्टिक पुरुष – 02 क्रिकेट पुरुष – 02 क्रिकेट महिला – 1

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *