• March 30, 2023
Chanakya Niti
0 Comments

Chanakya Niti : इन चीजों में पुरुषों से 8 गुना आगे होती हैं महिलाएं, आचार्य चाणक्य बताते हैं कि महिलाएं इन मामलों में पुरुषों से कहीं आगे होती हैं. आइए निचे खबर में जानते हैं महिलाओं के उन गुणों के बारे में.

जैसा जानते है की कुशल अर्थशास्त्री आचार्य चाणक्य ने महिलाओं और पुरुषों के संबंधों के बारे में बहुत सी बातें कही हैं. आचार्य ने अपनी नीति में महिलाओं की कई गुणों को वर्णन किया है. इसमें उन्होंने बताया है कि महिलाए किस प्रकार मामलों में पुरुषों से कहीं अधिक आगे होती हैं. आइए जानते हैं महिलाओं के गुणों को लेकर क्या कहा है

यह भी पढ़े   अटल पेंशन योजना 2022 : अब हर महीने मिलेगी 5000 रूपये पेंशन , ऐसे करे आवेदन
Chanakya Niti
Chanakya Niti

श्लोक :- ”स्त्रीणां दि्वगुण आहारो बुदि्धस्तासां चतुर्गुणा।

साहसं षड्गुणं चैव कामोष्टगुण उच्यते।।”

चाणक्य नीति के इस श्लोक में आचार्य चाणक्य ने महिलाओं के चार गुणों का वर्णन किया है.

 

ज्यादा भूख :- आचार्य बताते हैं कि ‘स्त्रीणां दि्वगुण आहारो’ यानी महिलाओं को पुरुषों के मुकाबले ज्यादा भूख लगती है. अगर महिलाओ की बात करे तो खाने के मामले में पुरुषों से आगे रहती हैं.

  • आचार्य चाणक्य के मुताबिक महिलाओं को पुरुषों के मुकाबले दोगुना ज्यादा भूख लगती है.
  • जैसा जानते है की शरीर की बनावट और उसके लिए कैलोरी की जरूरत को देखें तो भी महिलाओं ज्यादा ऊर्जा की जरूरत होती है.
  • ऐसे में महिलाओं का ज्यादा खाना जरूरी भी हो जाता है.
यह भी पढ़े   जबरदस्त शादी कार्ड :इस शादी के कार्ड को किया गया है सबसे ज्यादा पसंद ,वायरल हो गयी फोटो

ज्यादा चालाक :- अगर दूसरे गुण की बात करे तो चालाकी में महिलाये पुरुष से ज्यादा चालाक होती है

  • महिलाये  अंदर पुरुषों के मुकाबले ज्यादा  समझदारी होती है.
  • महिलाएं जीवन में आने वाली परेशानियों को अपनी बुद्धिमानी से आसानी से पार कर सकती हैं.

6 गुना ज्यादा साहस:- तीसरे गुण की बात करे तो साहस को लेकर चाणक्य का कथन आम लोगों से बिलकुल अलग है.

  • आम लोगों में धारणा है कि महिलाएं पुरुषों के मुकाबले कमजोर होती हैं, लेकिन चाणक्य इसके बिलकुल  विपरीत सोचते हैं.
  • उनके मुताबिक महिलाओं में पुरुषों से 6 गुना ज्यादा साहस होता है

ज्यादा कामुक :- कामुकता के मामले में चाणक्य ने इस श्लोक के मुताबिक महिलाएं पुरुषों के मुकाबले ज्यादा कामुक होती हैं. वहीं, पुरुषों में महिलाओं के मुकाबले यह भावना 8 गुना कम होती है ऐसा साफ़ साफ चाणक्य ने अपनी नीतियों में बताया है.

Author

newshutrewari@gmail.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *