• June 8, 2023
Chanakya Niti
0 Comments

Chanakya Niti: अगर आपको घर में दिखें ऐसे संकेत तो हो जाएं सतर्क, देते हैं बुरा वक्‍त शुरू होने का इशारा!

Chanakya Niti for Life: चाणक्‍य नीति के अनुसार सफल जीवन पाने के बहुत से गुर हैं, साथ ही ऐसे संकेतों के बारे में भी बताया है जो अच्‍छे-बुरे वक्‍त शुरू होने से पहले मिलते हैं.

  • आचार्य चाणक्‍य ने अपने नीतिशास्‍त्र में बताया है कि आर्थिक संकट आने से पहले घर में कुछ संकेत मिलने लगते हैं.
  • इन संकेतों की अनदेखी नहीं करनी चाहिए और सतर्क हो जाना चाहिए.

आइए ऐसे संकेतों के बारे में  जानते हैं जो आर्थिक संकट का इशारा देते हैं.

तुलसी का पौधा का सूखना: घर में लगे तुलसी के हरे-भरे पौधे का अचानाक सूख जाना अच्‍छा संकेत नहीं है.

  • यह बताता है कि आपको आर्थिक नुकसान हो सकता है
  • तंगी का शिकार होना पड़ सकता है.
  • इसके अलावा कोई अन्‍य मुसीबत भी आ सकती है.
  • ऐसे में तुलसी का सूखा पौधा हटाकर नया पौधा लगाएं. उसकी रोज पूजा करें और ईष्‍ट देव से सब कुछ अच्‍छा करने की प्रार्थना करें.
यह भी पढ़े   Business Idea: घर के कमरे में करें ये खेती, होगी लाखों की कमाई

घर में रोजाना झगड़े होना – अशुभ 

  • यदि घर में रोज-रोज झगड़े होने लगें तो यह अच्‍छा संकेत नहीं है.
  • ऐसे घर में कभी भी मां लक्ष्‍मी वास नहीं करती हैं.
  • घर की नकारात्‍मक ऊर्जा को दूर करने के लिए रोज सुबह-शाम कपूर जलाएं और पूजा-पाठ करें.

बार-बार दूध गिरना: Chanakya Niti

  • घर में यदि रोज-रोज दूध गिरे या बार-बार शीशा टूटे तो यह अच्‍छा नहीं है.
  • यह किसी संकट के आने का संकेत देता है.
  • यह आर्थिक परेशानी का भी संकेत है.

घर के लोगों की नींद उड़ जाना: Chanakya Niti

  • घर के लोगों की नींद उड़ जाना भी अच्‍छा संकेत नहीं है.
  • यह वास्‍तु दोष की ओर इशारा करता है
  • आर्थिक तंगी ला सकता है.
यह भी पढ़े   सोशल मीडिया पर “अंजलि अरोरा का Video हुआ लीक, कॉमेंट में फ़ैन्स माँग रहे हैं लिंक बोल रहे! जाने

बार-बार शीशे का टूटना

  • आचार्य चाणक्य के अनुसार जिस घर में बार-बार शीशा टूट रहा हों
  • उस घर में आर्थिक स्थिति का सामना करना पड़ सकता है।

घर में पूजा-पाठ न होना

  • घर में सुख समृद्धि के लिए नियमित रूप से पूजा पाठ होना जरूरी है।
  • जिस घर पर रोजाना मां लक्ष्मी की पूजा की जाती है वहां पर उनकी कृपा बनी रहती है।
  • वहीं जिस घर में पूजा पाठ नहीं होता वहां पर मां लक्ष्मी कभी भी नहीं आती हैं।

बड़े बुजुर्गों का अनादर करना Chanakya Niti

  • जिस घर में बड़े-बुजुर्गों का अनादर होता है वहां पर न तो कभी मां लक्ष्‍मी निवास करती हैं
  • न ही घर में सुख समृद्धि आती है।
  • इसलिए चाणक्य  जी कहते हैं कि हमेशा अपने बड़ों का सम्मान करें।
यह भी पढ़े   Chanakya Niti : इन चीजों में पुरुषों से 8 गुना आगे होती हैं महिलाएं जाने

आप भी अपने घर में इस प्रकार के संकेत पर तुरंत उपाय करे.

Author

newshutrewari@gmail.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *