
Bipin Rawat Latest News In Hindi – तमिलनाडू के कुन्नूर से एक बेहद बुरी खबर आ रही है। तमिलनाडु के कुन्नूर शहर में बुधवार (8 दिसंबर) के दिन Chief Of Defence Staff (CDS) विपिन रावत का हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया।
मिली जानकारी के अनुसार उस हेलिकाप्टर में कुछ 14 लोग सवार थे। जिसमे से मौके पर 11 लोगों का शव बरामद किया गया है। और घायलों को स्थानीय लोगों ने नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया है।
मौके पर ही बचावदल पहुंचा है। सभी 11 शवों को मिलिटरी हॉस्पिटल वेलिंगटन में है। अभी भी रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
हेलिकाप्टर क्रैश के समय CDS विपिन रावत अकेले नहीं थे। बल्कि उसके साथ उनके कुछ मेम्बर और विपिन रावत की पत्नी भी मौजूद थी। सेना ने अभी तक साफ-साफ जानकारी दी है कि किन 11 लोगों की मौत हुई है। और कौन लोग घायल गुए है। और बड़ी दुख भरा समाचार यह कि अब विपिन रावत हमारे बीच नहीं रहे। इस दुर्घटना में उनकी मौत हो गई।
बताया जा रहा है कि CDS विपिन रावत अपनी पत्नी और कुछ वरिष्ठ अधिकारी के साथ सूलूर के एयरफोर्स सर्विसेज़ कॉलेज के लिए उड़ान भरी थी। लेकिन रास्ते में ही उनका हेलिकाप्टर क्रैश हो गया। मौसम खराब होने की वजह से यह घटना घटी है।