• May 28, 2023
0 Comments

सीबीएसई ने 10 वीं और 12 वीं के कम्पार्ट्मन्ट और अपने बोर्ड एक्जाम से असन्तुष्ट छात्रों के लिए एक्जाम की डेटशीत जारी हो गई है। आप सीबीएसई के ऑफिसियल वेबसाईट पर जाकर चेक कर सकते है।

CBSE Class 10 & 12 Re-Exam : CBSE कक्षा 12 वीं और 10 वीं के रिएक्जाम की डेटशीत जारी हुआ
CBSE कक्षा 12 वीं और 10 वीं के रिएक्जाम की डेटशीत जारी हुआ

सीबीएसई के अनुसार यह परीक्षाएँ 25 अगस्त से शुरू होंगी और 16 सितंबर तक होंगी। सीबीएसई ने कहा है कि केवल मुख्य विषयों की ही परीक्षा होंगी।

जब कक्षा 12 वीं के छात्रों का रिजल्ट 30 जुलाई को घोषित हुआ था। तो कई छात्र अपने मार्क से संतुष्ट नहीं थे। और जब 3 अगस्त को कक्षा 10 के छात्रों का रिजल्ट घोषित हुआ था तो क्लास 10 के भी बहुत छात्र अपने मार्क्स के खुश नहीं थे।

यह भी पढ़े   केवल 100 पौधे लगाकर सालाना के 2 लाख से 3 लाख कमा सकते है जाने उन खेती के बारें

इसलिए सीबीएसई ने उन छात्रों को के लिए एक्जाम को करवा रही है तो अपने मार्क्स से संतुष्ट नहीं वे रिएक्जाम दे सकते है।

ये छात्र दे सकते है रिएक्जाम

जो छात्र ऑफलाइन एक्जाम देना चाहते है वे वे रेजिस्ट्रैशन के बाद ही एक्जाम को दे सकते है। रेजिस्ट्रैशन 10 अगस्त से शुरू हो गई है। आप अपने स्कूल जाकर रेजिस्ट्रैशन करवा सकते है।

जिस तरह पिछली बोर्ड की परीक्षा होती आ रही यही उसी तरह यह भी परीक्षा होगी। समय में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है।

आप अपने 6 विषयों मे भी इम्प्रूव्मन्ट ले सकते है। सीबीएसई ने अभी कुछ नोटिस जारी की है। आप सीबीएसई के अफिशल वेबसाईट पर जाकर देख सकते है।

Author

Hindihelptips0@gmail.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *