
सीबीएसई ने 10 वीं और 12 वीं के कम्पार्ट्मन्ट और अपने बोर्ड एक्जाम से असन्तुष्ट छात्रों के लिए एक्जाम की डेटशीत जारी हो गई है। आप सीबीएसई के ऑफिसियल वेबसाईट पर जाकर चेक कर सकते है।

सीबीएसई के अनुसार यह परीक्षाएँ 25 अगस्त से शुरू होंगी और 16 सितंबर तक होंगी। सीबीएसई ने कहा है कि केवल मुख्य विषयों की ही परीक्षा होंगी।
जब कक्षा 12 वीं के छात्रों का रिजल्ट 30 जुलाई को घोषित हुआ था। तो कई छात्र अपने मार्क से संतुष्ट नहीं थे। और जब 3 अगस्त को कक्षा 10 के छात्रों का रिजल्ट घोषित हुआ था तो क्लास 10 के भी बहुत छात्र अपने मार्क्स के खुश नहीं थे।
इसलिए सीबीएसई ने उन छात्रों को के लिए एक्जाम को करवा रही है तो अपने मार्क्स से संतुष्ट नहीं वे रिएक्जाम दे सकते है।
ये छात्र दे सकते है रिएक्जाम
जो छात्र ऑफलाइन एक्जाम देना चाहते है वे वे रेजिस्ट्रैशन के बाद ही एक्जाम को दे सकते है। रेजिस्ट्रैशन 10 अगस्त से शुरू हो गई है। आप अपने स्कूल जाकर रेजिस्ट्रैशन करवा सकते है।
जिस तरह पिछली बोर्ड की परीक्षा होती आ रही यही उसी तरह यह भी परीक्षा होगी। समय में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है।
आप अपने 6 विषयों मे भी इम्प्रूव्मन्ट ले सकते है। सीबीएसई ने अभी कुछ नोटिस जारी की है। आप सीबीएसई के अफिशल वेबसाईट पर जाकर देख सकते है।