ISRO वैकेंसी 2023 ISRO (इंडियन स्पेस रिसर्च आर्गेनाईजेशन ) ने 34 पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। ISRO ने नोटिफिकेशन में जूनियर रिसर्च फेलो, रिसर्च साइंटिस्ट …
प्रसार भारती नौकरी 2023 प्रसार भारती ने अनेक पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। प्रसार भारती ने नोटिफिकेशन में उप निदेशक प्रशासन पदों के लिए योग्य …
21 सितंबर को जम्मू कश्मीर के ऊधमपुर जिले के शिवगड़ व पटनीटॉप मे एक सेना का हेलिकाप्टर क्रेश हुआ। इस हेलिकाप्टर हादसे में दो सेना के जवान मारे गए। उन सेना …
व्हाट्सप्प का तो यूज आप जरूर करते होंगे। व्हाट्सप्प सबसे ज्यादा यूज किया जाने वाला मैसेजिंग प्लेटफॉर्म है। व्हाट्सप्प का यूज तो हर कोई करता है। आप इससे अंदाजा लगा सकते …
Aaj ka Rashifal आज के दिन मेष,कर्क व तुला राशि के जातक व्यवसाय में सफलता की प्राप्ति करेंगे। आज के दिन कन्या व तुला राशि के छात्र जाँब में नवीन अवसरों …
नई दिल्ली :- आपको बता दे की ताइवान की कंपनी गोगोरो (Gogoro) ने भारत में अपने इलेक्ट्रिक स्कूटरों को लॉन्च करने के लिए पूरी तैयारी कर ली है. ऐसे में कहा …
टेक डेस्क :- Whatsapp Features आपको बता दे की WhatsApp की तरफ से समय- समय पर अपने यूजर के बेहतर एक्सपीरियंस के लिए नए- नए फीचर को लॉन्च किया जाता है. …
टेक डेस्क :- Whatsapp Features आपको बता दे की WhatsApp की तरफ से समय- समय पर अपने यूजर के बेहतर एक्सपीरियंस के लिए नए- नए फीचर को लॉन्च किया जाता है. इसी बीच अब किसी ट्रिक की जरूरत नहीं न ही किसी पायरेटेड व्हाट्सअप की , WhatsApp की तरफ से लंबे समय से एक फीचर की टेस्टिंग की जा रही थी, लंबे समय के बाद अब व्हाट्सएप ने इस कम्युनिटी फीचर को शुरू कर दिया है. आपको बता दे की इसी के साथ तीन नए फीचर भी लांच किए गए हैं. Meta के CEO और फाउंडर मार्क जुकरबर्ग ने एक पोस्ट के जरिए व्हाट्सएप के कम्युनिटी फीचर को ग्लोबल रोलआउट करने का ऐलान किया.
Whatsapp-Features
WhatsApp का कम्युनिटी फीचर
आज WhatsApp पर कम्युनिटीज लांच कर दिया है. आपको बता दे की इस फीचर के साथ सब ग्रुप, मल्टीपल थ्रेड, अनाउंसमेंट चैनल आदि इनेबल होने से ग्रुप और भी बेहतर हो जायेंगे.
वही मेटा के सीईओ ने बताया की इसके साथ ही हम पोल और 32 लोगों के लिए वीडियो कॉल फीचर भी रोलआउट कर रहे हैं.
यह सभी ऐंड 2 ऐंड इंक्रिप्शन के साथ सुरक्षित है, जिससे आपके मैसेज प्राइवेट रहेंगे.
यूजर्स को यह सुविधा मिलने में अभी थोड़ा समय और लग सकता है.
व्हाट्सएप कम्युनिटी फीचर रोलआउट के बाद अब बहुत सारे Groups को एक कम्युनिटी के अंदर रखा जा सकता है.
अन्य नए फीचर भी किए गए लॉन्च
आपको बता दे की कम्युनिटी फीचर को लाने का मेन उद्देश्य ऑफिस, स्कूल, क्लब और अन्य संस्थान को जोड़ने का है.
एक तरह से बहुत सारे ग्रुप को एक ग्रुप में लाया जा सकता है.
इस समय कम्पनी 50 से ज्यादा ऑर्गेनाइजेशन के साथ 15 देशों में इस फीचर पर काम कर रही है.
एंड्रॉयड यूजर्स में Chat के टॉप और IOS में बॉटम में कम्युनिटी टैब पर क्लिक करके इस फीचर का इस्तेमाल किया जा सकता है.
कम्युनिटी फीचर के साथ ही WhatsApp की तरफ से कई अन्य नए फीचर भी लॉन्च किए गए हैं.
अब एक और फीचर 32 यूजर्स एक साथ वीडियो कॉलिंग कर पाएंगे
WhatsApp ग्रुप में मेंबर्स की संख्या को बढ़ाकर 1024 कर दिया गया है जो पहले 512 थी जिससे लोगो को काफी फायदा होगा।
नई दिल्ली :- आपको बता दे की ताइवान की कंपनी गोगोरो (Gogoro) ने भारत में अपने इलेक्ट्रिक स्कूटरों को लॉन्च करने के लिए पूरी तैयारी कर ली है. ऐसे में कहा …
नई दिल्ली :- आपको बता दे की ताइवान की कंपनी गोगोरो (Gogoro) ने भारत में अपने इलेक्ट्रिक स्कूटरों को लॉन्च करने के लिए पूरी तैयारी कर ली है. ऐसे में कहा जा रहा हैं कि गोगोरो कल अपने प्लान के साथ-साथ इलेक्ट्रिक स्कूटरों को भी पेश कर सकती है.
भारत में गोगारो के इलेक्ट्रिक स्कूटर का नाम हो सकता है Viva
आपको बता दे की भारत में गोगोरो ने हीरो मोटोकॉर्प (Hero MotoCorp) के साथ साझेदारी की है और इसकी सहायता से अपने ई-स्कूटरों की बिक्री करेगी. वहीं, यह अब नई बैटरी स्वैपिंग इंफ्रा के साथ भी आएगी, जिसका लाभ अब इसकी Partner Company हीरो को भी होगा.
भारत में गोगोरो का इलेक्ट्रिक स्कूटर Viva नाम से आ सकता है.
कंपनी ने कुछ समय पहले ही इस नाम को Trademark करवाया था.
इलेक्ट्रिक स्कूटर
एक बार चार्ज करने पर देगा 85 किलोमीटर की रेंज
फीचर की बात करें तो आने वाले इस स्कूटर को 3 kW के हब-माउंटेड इलेक्ट्रिक मोटर के साथ लाए जाने की संभावना है.
विदेशों में मिलने वाले इसके मॉडल को एक बार चार्ज करने पर यह 85 किमी की Range देता है
इसे लगातार 30 किमी प्रति घंटा की स्पीड से चलाया जा सकता है.
यह फीचर्स भारत में आने वाले गोगोरो इलेक्ट्रिक स्कूटर में भी देखें जाने की उम्मीद है.
होंगे बहुत सारे फीचर्स
गोगोरो अपने स्कूटरों को स्मार्ट एनर्जी, शहरी गतिशीलता और डी-कार्बोनाइजेशन जैसे एडवांस आधुनिक फीचर्स से लैस करने वाली है.
एलईडी लाइटिंग सुविधा, एक स्मार्टफोन-इनेबल LCD इंस्ट्रूमेंट कंसोल जैसे फीचर, दो राइड मोड, रीजनरेटिव ब्रेकिंग और Keyless इग्निशन जैसे फीचर्स हो सकते है.
हालांकि, इसकी सही जानकारी स्कूटर के लॉन्च होने के बाद ही सामने आएगी.
ऑटोमोबाइल डेस्क, Honda Car Discount Offer | आपको दिवाली के मौके पर वैसे तो हर कंपनी की तरफ से गाड़ियों पर तरह-तरह के ऑफर दिए जाते हैं. लेकिन अगर आप दिवाली …
ऑटोमोबाइल डेस्क, Honda Car Discount Offer | आपको दिवाली के मौके पर वैसे तो हर कंपनी की तरफ से गाड़ियों पर तरह-तरह के ऑफर दिए जाते हैं. लेकिन अगर आप दिवाली के मौके पर कार खरीदने में चूक गए हैं, तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है.
Honda की तरफ से अपने ग्राहकों के लिए कार खरीदने पर शानदार डिस्काउंट ऑफर पेश किया गया है.
इस डिस्काउंट ऑफर के तहत आप कार खरीदने पर 63,144 रूपये तक की बचत कर सकते हैं.
इस छूट में होंडा सिटी पांचवी जनरेशन, जैज, WR-V और अमेज जैसी गाड़ियां शामिल है.
आज की इस खबर में हम आपको इन्हीं डिस्काउंट ऑफर्स के बारे में डिटेल जानकारी देंगे.
Honda Car Discount Offer
Honda इन कारों पर दे रही बंपर डिस्काउंट
Honda Amaze :
यदि आप नवंबर के महीने में होंडा की अमेज कार को खरीदते हैं,
तो आप कुल 19,896 रूपये की बचत कर सकते हैं.
इस कार पर आपको जहां 10000 रूपये का कैश डिस्काउंट और 11,896 रूपये की एक्सेसरीज छूट, 5000 रूपये का कस्टमर लॉयल्टी बोनस और 3000 रूपये का कॉरपोरेट डिस्काउंट मिल रहा है.
होंडा अमेज 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आती है.
Honda City 4th Gen :
होंडा अपनी लोकप्रिय सेडान कार Honda सिटी के चौथे जनरेशन मॉडल पर भी डिस्काउंट ऑफर कर रही है.
इसमें अधिकतम 5000 रूपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है,
जो लॉयल्टी बोनस के रूप में मिल रहा है.
Honda Jazz :
होंडा की तरफ से होंडा जैज़ खरीदने पर 25000 रूपये तक की डिस्काउंट ऑफर की जा रही है.
इसमें कॉर्पोरेट डिस्काउंट के रूप में 3000 रूपये की छूट दी जा रही है.
साथ ही 10000 रूपये तक का एक्सचेंज डिस्काउंट, 5000 रूपये तक का कस्टमर लॉयल्टी बोनस और 7000 रूपये तक एक्सचेंज ऑफर पर छूट मिल रही है.
Honda City 5th Gen :
होंडा सिटी की पांचवी जनरेशन की कार को यदि आप नवंबर महीने में खरीदते हैं,
तो आप 59,292 रूपये तक की बचत कर सकते हैं.
इसमें 30000 रूपये तक का कैश डिस्काउंट शामिल है.
वही लॉयल्टी बोनस के रूप में भी 5000 की छूट दी जा रही हैं.
नई दिल्ली :– BH NUMBER PLATE यदि आप सरकारी नौकरी कर रहे हैं और आप का ट्रांसफर एक राज्य से दूसरे राज्य में होता रहता है, तो आपके लिए बीएच नंबर प्लेट लेना काफी फायदेमंद रहता है.
यदि आप BH Number Plate नहीं लेते, तो आपको काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
एक राज्य में खरीदे गए वाहनों को दूसरे राज्य में चलाने के लिए कई प्रकार परमिशन की आवश्यकता होती है.
जिस वजह से लोगों को कार्यालयों के चक्कर लगाने पड़ते हैं.
BH Number Plate उन लोगों के लिए काफी फायदेमंद है जिनका ट्रांसफर अक्सर होता रहता है.
BH NUMBER PLATE
इन क्षेत्रों के लोग ले सकते हैं BH Number Plate
आवेदक कर्ता केंद्र व राज्य सरकार के कर्मचारी होना चाहिए या सेना व रक्षा बलों के कर्मचारी
इसके अलावा बीएचईएल, ओएनजीसी और बीएसएनएल जैसे सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों में कार्य करने वाले कर्मचारी
ऐसी निजी क्षेत्र की कंपनी या संगठन के कर्मचारी, जिनके कम से कम 4 राज्यों या यूनियन टेरिटरी में दफ्तर हो
बीएच नंबर प्लेट का नंबर केवल नए निजी और Non-Transport वाहनों के लिए ही उपलब्ध है.
पुराने वाहनों और कमर्शियल इस्तेमाल के वाहनों पर BH Number Plate की सुविधा नहीं है.
इसमें सबसे आगे BH अंकित होता है जिसका अर्थ है Bharat .
इसके बाद वाहन का 4 अंकों वाला Registration नंबर अंकित किया जाता है
और अंत में वाहन की श्रेणी अंकित की जाती है.
इसके लिए सरकारी कर्मचारियों को अपना आधिकारिक पहचान पत्र अपने डीलर के समक्ष बस प्रस्तुत करना होता है और उसके अलावा निजी सेक्टर में कार्य करने वाले लोगों को इसकी पात्रता के लिए फॉर्म 60 भरकर अपने डीलर को Tax जमा करवाना होता है, इसके बाद ही वाहन का डीलर BH Series Number के लिए आवेदक कर्त्ता इस नंबर प्लेट के लिए आवेदन कर सकता है.
वैसे तो साधारण नंबर प्लेट की कोई भी नई गाड़ी खरीदने पर 15 वर्ष का रोड टैक्स एकमुश्त अदा करना होता है, जो कि वाहन की लंबाई और इंजन की क्षमता और उसके प्रकार पर निर्भर करता है.
वही BH सीरीज नंबर प्लेट लेने पर आने वाले 2 वर्षों का ही रोड टैक्स जमा करवाना होता है.
जो हर 2 वर्ष की अवधि पर फिर से जमा करवाना होता है.
बीएच सीरीज की नंबर प्लेट वाली गाड़ियों पर रोड टैक्स वाहन की कुल कीमत से जीएसटी हटाकर कैलकुलेट किया जाता है.
इसका मतलब यह है कि यदि आपको वाहन पर अच्छा डिस्काउंट मिला है,
आपको उस पर रोड Tax भी कम ही देना होगा.
आपको बता दे की Petrol पर चलने वाली 10 लाख रूपये की कार पर 8%, 10 से 20 लाख की कार पर 10 % और 20 लाख से ज्यादा की कार पर 12% रोड टैक्स लगता है. इस आर्टिकल पर अपने विचार कमेंट करे.
Tata Blackbird SUV: मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अब घरेलू बाजार के लिए टाटा मोटर्स (Tata Motors) एक नई एसयूवी पर जबरदस्त काम कर रही है. और बात करे नई एसयूवी की …
Tata Blackbird SUV: मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अब घरेलू बाजार के लिए टाटा मोटर्स (Tata Motors) एक नई एसयूवी पर जबरदस्त काम कर रही है. और बात करे नई एसयूवी की तो वर्तमान में बेची जा रही टाटा नेक्सन एसयूवी पर बेस्ड होगी. हालांकि, लंबाई में इससे बड़ी साइज होगी.
और अब यह मिड साइज एसयूवी सेगमेंट में कड़े मुकाबले के तौर पर जल्द ही सामने आ सकती है. अभी इस समय इस सेगमेंट में हुंडई क्रेटा, किआ किआ सेल्टोस और एमजी एस्टोर, फॉक्सवैगन ताइगुन, स्कोडाकुशाक और निसान किक्स जैसी एसयूवी पहले से ही बिक रही हैं.
Tata Blackbird SUV
फिलहाल, सेगमेंट की बात करे तो हुंडई क्रेटा का दबदबा है और टाटा की कोशिस रहेगी कि वह अपनी नई एसयूवी को इसके मुकाबले में लाकर खड़ा करे.
खबरों की माने तो यह बड़ी नेक्सन बेस्ड कूप स्टाइल एसयूवी हो सकती है, जिसे फिलहाल Blackbird (ब्लैकबर्ड- ‘काली चिड़िया’) नाम से जाना जा रहा है. अभी लॉन्च होने पर यह नाम रहेगा या नहीं, इसके बारे में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है. Tata Blackbird SUV
खबरों के मुताबिक यह 4.3 मीटर लंबी हो सकती है.
यानी, टाटा इसे अपने पोर्टफोलियो में सब-4 मीटर एसयूवी नेक्सन और 4.6 मीटर लंबी एसयूवी हैरियर के बीच में प्लेस कर सकती है.
काफी समय से इसके बारे में बातें चल रही हैं. यह नेक्सन वाले एक्स1 प्लेटफॉर्म पर ही बेस्ड हो सकती है
लेकिन लंबाई बढ़ाई जाने के कारण बड़ा केबिन और बड़ा बूटस्पेस मिल सकता है.
रिपोर्ट्स के अनुसार, नेक्सन से अलग लुक देने के लिए इसमें नई स्टाइलिंग और कूप-ईश रूफलाइन दी जा सकती है.
Tata Nexon Coupe/Blackbird एक्सटीरियर में नए डिज़ाइन का फ्रंट और रियर मिलने की उम्मीद है.
इसमें नया 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन इस्तेमाल किया जा सकता है.
टाटा काली चिड़िया का इंजन नेक्सन के 1.2-लीटर रेवोट्रॉन इंजन से भी ज्यादा एडवांस होगा. इसकी पावर की बात करे तो लगभग 160 hp पावर जनरेट करने के लिए ट्यून किया जाएगा. ट्रांसमिशन विकल्पों में अगर बात करे तो एमटी और एटी शामिल हो सकते हैं. इसकी कीमत की बात करे तो तक़रीबन 11 लाख रुपये के करीब से शुरू हो सकती है.
Electric car will get charge in 5 minutes: TATA Tiago सबसे सस्ती इ कार। इलेक्ट्रिक कार और बाइक का चलन इन दिनों तेजी से बढ़ रहा है। अब देखा जाये तो चार्जिंग स्टेशन और चार्ज होने में लगने वाला समय काफी अहम है।
अब अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा और पर्ड्यू यूनिवर्सिटी ने मिलकर एक ऐसी तकनीक विकसित की है,
जिसकी मदद से इलेक्ट्रिक कार को चार्ज करने में सिर्फ पांच मिनट लगेगा ।
Electric car
अगर अभी मौजूदा समय में इन कारों को चार्ज करने के लिए आधे घंटे से लेकर दो घंटे तक का समय लगता है।
परडू यूनिवर्सिटी ने जो चार्जिंग केबल बनाई है उससे 2,400 एम्पियर की सप्लाई की जा सकती है,
2400 एम्पियर फास्ट चार्जिंग के लिए जरूरी 1,400 एम्पियर की क्षमता से कहीं ज्यादा है।
इस शोध के लिए नासा की बायोलॉजिकल एंड फिजिकल साइंसेज डिवीजन ने फंडिंग की है।
इसके साथ हाई भारत समेत दुनियभर में इलेक्ट्रिक गाड़ियों को लेने का चलन और बढ़ जाएगा.
अभी भारत में सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार TATA की Tiago हैं जो 350 KM के लिए 45 मिनट से 60 मिनट का चार्जिंग टाइम लेती हैं
दिल्ली AIRPORT पर Emergency Landing. 1900 फिट के उचाई पर विमान में टकरायी चिड़िया Akasa airline flight bird hit takes emergency landing at delhi: अहमदाबाद से नई दिल्ली के लिए रवाना …
दिल्ली AIRPORT पर Emergency Landing. 1900 फिट के उचाई पर विमान में टकरायी चिड़िया
Akasa airline flight bird hit takes emergency landing at delhi: अहमदाबाद से नई दिल्ली के लिए रवाना बृहस्पतिवार को उड़ान भर चुका आकासा एयर का विमान आसमान में एक पक्षी से टकरा गया। इससे विमान के अगले हिस्से जिसे रेडोम कहा जाता है मामूली नुकसान पहुंचा है। इसके बाद पायलट ने विमान को उड़ाना जारी रखा और नई दिल्ली स्थित आइजीआइ एयरपोर्ट पर दिन में करीब 11 बजे अनुसार इमरजेंसी लैंडिंग की।
दिल्ली AIRPORT पर Emergency Landing
विमान के सभी यात्री सुरक्षित- दिल्ली
विमान के सभी यात्री सुरक्षित हैं।
डीजीसीए के मुताबिक, आकासा एयर के उड़ान संख्या क्यूपी 1333 के साथ यह घटना हुई।
इस विमान ने अहमदाबाद से सुबह करीब नौ बजे उड़ान भरी थी. उड़ान भरने के कुछ देर बाद ही पक्षी से यह टकराया।
उस समय विमान करीब 1900 फीट की ऊंचाई पर उड़ान भर रहा था।
इस उड़ान में बोईंग कंपनी के 737-8 (मैक्स) का इस्तेमाल किया जा रहा था
घटना के बाद फिलहाल इस विमान को एयरक्राफ्ट आन ग्राउंड घोषित कर दिया गया है।
अकासा एयरलाइन – ख़राब हुआ विमान का अगला हिस्सा
रेडोम के अलावा विमान के किस हिस्से को क्या नुकसान पहुंचा है, इसकी जांच की जा रही है।
आकासा एयर के विमान की पक्षी से टकराने की यह दूसरी घटना है।
आपको बता दे की इससे पहले इसी महीने 15 अक्टूबर 2022 को बेंगलुरु जा रहे विमान के केबिन में जलने की बदबू आने लगी थी और विमान को मुंबई एयरपोर्ट पर लौट आया था। बाद में पता चला कि पक्षी के टकराने के कारण यह बदबू आ रही थी। जिसके बाद दोबारा विमान ने उड़ान भरी.