
Haryana CET परीक्षा से पहले आई बुरी खबर, ये 58 हजार आवेदनकर्ता नहीं दे सकेंगे परीक्षा
Haryana CET परीक्षा से पहले आई बुरी खबर, ये 58 हजार आवेदनकर्ता नहीं दे सकेंगे परीक्षा चंडीगढ़ :- हरियाणा में 5 व 6 नवंबर को CET की परीक्षा परीक्षा है, आपको …
Haryana CET परीक्षा से पहले आई बुरी खबर, ये 58 हजार आवेदनकर्ता नहीं दे सकेंगे परीक्षा
चंडीगढ़ :- हरियाणा में 5 व 6 नवंबर को CET की परीक्षा परीक्षा है, आपको बता दे की इस परीक्षा में 10 लाख 78 हजार कैंडिडेट बैठेंगे. जैसा जानते है की परीक्षा से पहले सरकार की तरफ से बड़े-बड़े दावे किए गए थे कि विद्यार्थियों का एग्जाम सेंटर 100 किलोमीटर की रेंज में आएगा. सभी एग्जाम सेंटर नजदीक रखे गए है

- एडमिट कार्ड आने के बाद सरकार के यह सभी दावे झूठे नजर आ रहे हैं.
- अधिकतर विद्यार्थियों का एग्जाम सेंटर 200 से 250 किलोमीटर की रेंज में है.
- ऐसे में सभी अभ्यर्थियो को भी समय पर पहुंचने की चिंता सताने लगी है.
Haryana CET Booking के साथ ही परीक्षार्थियों को मिल जाएगी समय की जानकारी
अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए अबकी बार हरियाणा सरकार ने अपनी रोडवेज़ बस सुविधाओं को फ्री कर दिया है. रोडवेज की बस सभी विद्यार्थियों को परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाएगी.
- आपको बता दे की परिवहन विभाग की तरफ से 15400 बसों की व्यवस्था की गई है.
- वही 2 दिन आम जनता को बसों की परेशानियों से सामना करना पड़ेगा.
- परिवहन विभाग के प्रमुख ने बताया कि परीक्षार्थीयों को बुकिंग के साथ ही पता चल जाएगा कि कितने बजे उन्हे कहां से बस पकड़नी है.
58 हजार से अधिक अभ्यर्थियों के Cancel किए गए आवेदन –
Haryana CET
cet संयुक्त पात्रता परीक्षा में कुल 58030 आवेदन रद्द कर दिए गए हैं. बता दें कि रद्द आवेदन इनमें कई फार्म डबल थे और कई पूरे भरे हुए नहीं थे. और ये भी हुआ की 70 अभ्यार्थियों के पास गलती से दो या तीन प्रवेश पत्र भी पहुंच गए, उनके लिए Help Desk का नंबर ( 18005728997) भी जारी किया गया है.
- जिन्हे 1 से ज्यादा प्रवेश पत्र पहुंचे है उन्हें इस नंबर पर सूचना देनी होगी जिसके बाद उनका परीक्षा केंद्र तय किया जाएगा और अतिरिक्त प्रवेश पत्र को रद्द कर दिया जाएगा.
- वहीं सभी बस अड्डे पर अग्रिम सीट बुकिंग के लिए निर्देश जारी किए गए हैं.
- परीक्षार्थी सुबह 9:00 से शाम 4 नवंबर को शाम 5:00 बजे तक अपने नजदीकी डिपो व सब Depot में जाकर अग्रिम बुकिंग करवा सकते हैं.
- अपना सीट नंबर सुरक्षित कर सकते हैं ताकि परीक्षा वाले दिन किसी भी प्रकार की असुविधा न हो.
- CET को लेकर तैयारी में परिवहन विभाग लगा हुआ है.
- आपको बता दे की CET को लेकर से रोडवेज के कर्मचारियों की छुट्टियां भी कैंसिल कर दी गई है.