जीन्द विकास संगठन ने प्रशासन से की मांगआक्सीजन के लिए शुरू किए गए आनलाईन सिस्टम को खत्म किया जाए पुराना सिस्टम बहालकिया जाएताकि मरीजों को बिना किसी बर्डन के आक्सीजन आसानी …
दोस्तों अगर भी सबसे आरामदायक नौकरी करना चाहते है तो आपके लिए एक सुनहरा अवसर आया है। जहां आप छुट्टियों के साथ बेहतरीन तरीके से नौकरी कर सकते है। आपको बता …
Optical Illusion Viral Photo: आपके सामने बर्फ में छुपे एक भेड़िये की तस्वीर है , इस तस्वीर में आपको भेड़िये को ढूंढ़ना है। आपको बड़ा दे की इस बर्फ वाली तस्वीर …
भारतीय चुनाव आयोग आज से मतदाता पहचान (आईडी) कार्ड को आधार से जोड़ने के लिए एक अभियान शुरू कर रहा है। आयोग ने सभी राज्यों के मुख्य निर्वाचन अधिकारियों (सीईओ) को …
ज्योतिष | इन राशि के जातकों को 17 जनवरी तक रहना होगा सावधान, बढ़ने वाली है परेशानियां, शनि देव मकर राशि में पूर्ण रूप से मार्गी हो चुके हैं. ज्योतिष शास्त्र के …
चंडीगढ़ :Haryana-roadways-vacancy हरियाणा सरकार मभी समय समय पर कई सरकार नौकरियों को निकालती ही रहती है। वहीं अब हरियाणा रोडवेज कैथल द्वारा ही एप्रेंटिस की भरतिया निकली है। जो भी युवा …
चंडीगढ़ :Haryana-roadways-vacancy हरियाणा सरकार मभी समय समय पर कई सरकार नौकरियों को निकालती ही रहती है। वहीं अब हरियाणा रोडवेज कैथल द्वारा ही एप्रेंटिस की भरतिया निकली है। जो भी युवा इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक हैं और पात्रता मानदंड को पूरा करते हैं वे जल्द से जल्द इन पदो के लिए आवेदन कर सकते हैं।
फीस – इन पदों पर आवेदन के लिए किसी भी वर्ग को कोई फीस भी नहीं देनी है।
माध्यम- इन पदों पर आवेदन ऑनलाइन माध्यम से किया जा रहा है। हालांकि इन पदों पर आवेदन करने के लिए कुछ मानदंड तय किए गए हैं जिनके बारे में जानना काफी जरूरी है।
यदि आप भी इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं तो आप पहले इस खबर को पढ़ सकते हैं जिसमें आपको इन भर्तियों से संबंधी सभी अहम जानकारी मिलने वाली हैं।
आवेदन प्रक्रिया – शुरू 4 जुलाई 2022, इन पदो पर निकली हैं भर्तियाँ हरियाणा रोडवेज द्वारा ही एप्रेंटिस की भर्तियों को निकाला है। इसकी आवेदन प्रक्रिया 4 जुलाई 2022 से शुरू हो चुकी हैं।
अंतिम तिथि – 19 जुलाई 2022 तय की गई है। इसमें इलेक्ट्रिशियन, कार्पेंटर, वेल्डर(गैस, इलेक्ट्रिक) और स्टेनोग्राफर(हिंदी) की भर्तियों को निकाला गया है।
पद :- कुल भर्तियाँ 11 हैं।
स्थान :- चयन के बाद कैथल में ही नौकरी करनी होगी। वहीं आवेदनकर्ता सिर्फ ऑनलाइन माध्यम से ही आवेदन कर सकते हैं।
शिक्षा : -आधिकारिक वेबसाइट पर इसके लिए सूचना भी जारी कर दी गई है। इलेक्ट्रिशियन और स्टेनोग्राफर के लिए उम्मीदवार का 10वीं पास होना और संबन्धित ट्रेड में आईटीआई धारक होना जरूरी है। वहीं कार्पेंटर और वेल्डर के लिए आवेदन का 8वीं पास होना और आईटीआई धारक होना जरूरी है। आवेदनकर्ता की उम्रन्यूनतम आयु को भी तय किया गया है। किसी भी वर्ग के लिए कोई शुल्क नहीं है।
ऐसे कर सकते हैं आवेदन बता दें कि इलेक्ट्रिशियन के लिए 4, कार्पेंटर के लिए 2, वेल्डर के लिए 2 और स्टेनोग्राफर के लिए 3 पद भरे जा रहे है।
कैसे करना है :- इसमें लिखित परीक्षा, इंटरव्यू और दस्तावेज़ सत्यापन के बाद ही चयन होगा। इसके लिए www.apprenticeshipindia.gov.in पर जाना होगा और इसी साइट पर इन पदों के लिए आवेदन का लिंक मिल जाएगा। अपने प्रमाण पत्र भी इसमें अपलोड करने होंगे।
हरियाणा के इन 18 गाँव के लोगों को टोल टैक्स नहीं देना होगा
हरियाणा के कैथल-अंबाला रोड पर क्योंड़क के पास थाना मौजूद टोल पर इन गाँव के लोगों को टैक्स नहीं देना होगा। बता दें की जब तक किसान आंदोलन चला तब तक इस टोल प्लाज़ा पर लोगों का टोल टैक्स नहीं लग रहा था। लेकिन जैसे ही किसान अँड्रॉलन समाप्त हुआ अंबाला-कैथल टोल पर प्रति गाड़ियों पर टोल टैक्स बढ़ाकर 140 रुपये कर दिया गया। जिसके बाद गाँव वालों का गुस्सा और भी तेज हो गया।
इन 18 गाँव के लोगों को टोल टैक्स नहीं देना होगा
टोल टैक्स लेने से गाँव वाले ज्यादा परेशान थे। उनका कहना था की हम पास के गाँव में भी जाते है तो हमसे टोल टैक्स ले लिया जाता है। यहाँ तक अगर हम अपने खेत जाते है अगर हमारा खेल टोल प्लाज़ा के नजदीक होता है तो हमसे टोल टैक्स ले लिया जाता था।
पहले से टोल अधिकारियों ने क्योदक गाँव के लोगों को टोल टैक्स से मुक्त करने की बात काही लेकिन धीरे-धीरे यह संख्या 8-10 पहुँच गई। गाँव के बड़े लोग और डिएम, टोल अधिकारियों के बीच करीब 4 घंटे से ज्यादा मीटिंग चली जिसके बाद परिणाम से रूप में टोल के 8 किलोमिटर में आने वाले सही 18 गाँव को टोल टैक्स से मुक्त कर दिया है।
इन 18 गाँव के लोगों को टोल टैक्स नहीं देना होगा – उझाना, दयारा, रसूलपुर, बेगपुर, खेड़ी रायवाली, जसवंती, बलवंती, नौच, खेड़ी शेरखान, गुमथला, मदनपुर, सोलुमाजरा, टीक, बरोट, बंदराना, क्योदक, पोबाला, जदौला
दिल्ली और पटियाला के नैशनल हाईवे पर एक तेज रफ्तार कार ने एक बाइक को जोरदार टक्कर मार देती है। टक्कर इतनी तेज थी बाइक पर सवाल मामा-भांजे समेत तीन लोगों …
दिल्ली और पटियाला के नैशनल हाईवे पर एक तेज रफ्तार कार ने एक बाइक को जोरदार टक्कर मार देती है। टक्कर इतनी तेज थी बाइक पर सवाल मामा-भांजे समेत तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस मौके पर पहुंची। तब तक कार के ड्राइवर वहाँ से भाग खड़ा हुआ।
मिली सूचना के अनुसार हरियाणा के कैथल जिले के रामगढ़ गाँव के रहने वाले मलकीत सिंह, उसका दोस्त और मलकीत सिंह का भांजा करन सिंह एक ही बाइक पर सवार होकर दनोदा देने के लिए अपने बहन के घर गए हुया थे। दनोदा देकर वे तीनों बाइक पर सवार हो कर आ रहे थे। डूमरखां गाँव के पास एक कार तेज रफ्तार से आ रही थी।
उस कार ने बाइक को जोरदार टक्कर मार देती है। टक्कर इतनी जोरदार थी कि तुरंत बाइक पर स्वर लोगों की मौत हो जाती है। घटना स्थल पर मौके पर पुलिस पहुँचती है। तब तक कार का ड्राइव घटना की जगह से फरार हो गया था। पुलिस ने शव को पोस्टमॉडम के लिए अस्पताल भेज दिया और पोस्टमॉडम के बाद पुलिस ने शव को उसके परिजनों को सौंप दिया।
Kaithal News : कैथल। सीआईए वन पुलिस ने शनिवार रात मैटोर रोड कलायत से कुख्यात गिरोह के चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों के पास से तीन अवैध पिस्तौल, …
Kaithal News : कैथल। सीआईए वन पुलिस ने शनिवार रात मैटोर रोड कलायत से कुख्यात गिरोह के चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों के पास से तीन अवैध पिस्तौल, 7 जिंदा कारतूस, दो तलवार वह चुराई गई मोटरसाइकिल बरामद हुई है.
आरोपितों ने करीब 3 साल पहले जींद के गांव हाथों स्थित एक पेट्रोल पंप पर डकैती व फतेहाबाद से मोटरसाइकिल चोरी की थी उन्होंने इस घटना का खुलासा भी किया है. गिरोह के सरदार के खिलाफ भी कई जिलों में करीब 13 अन्य मामले दर्ज किए जा चुके हैं. आरोपितो की गिरफ्तारी को लेकर सीआईए वन पुलिस थाना में डीएसपी ऐसी दिलीप सिंह ने पत्रकारों से बातचीत कर इसका खुलासा किया.
दलीप सिंह ने बताया कि सीआईए वन प्रभारी इंस्पेक्टर अमित कुमार ने अगुवाई करते हुए हेड कॉन्स्टेबल तरसेम कुमार,एचसी मनीष कुमार,एचसी अजीत सिंह, एचसी जसवीर सिंह की टीम रामगढ़ मोड़ कलायत के पास गश्त कर रही थी. उन्हें जानकारी मिली कि कलायत मेटल रोड पर बंद पर एक पुराने मिट्टी के तेल के पंप पास चार संदिग्ध युवक मोटरसाइकिल के साथ किसी वारदात को अंजाम देने के लिए खड़े हैं और उनके पास हथियार भी हैं.
पुलिस ने रेड किया और बदमाशों को किया काबू
यह सूचना मिलने पर पुलिस ने रेड कर आरोपियों को काबू कर लिया. युवकों की पहचान मटौर निवासी सुनील उर्फ सोनू,सागरउर्फ़ विजय, सहदेव तथा बाता निवासी अनिल उर्फ मोंटी के रूप में की गई है. पुलिस ने सुनील से एक 315 बोर का लोडिड पिस्तौल,एक जिंदा कारतूस, सागर से एक 12 बोर लोडेड देसी पिस्तौल व एक जिंदा कारतूस सहदेव से एक 315 बोर का देसी पिस्तौल एक जिंदा कारतूस व अनिल से दो तलवार व दो जिंदा कारतूस बरामद किए हैं.आरोपितो से कुल 3 अवैध पिस्तौल 7 जिंदा कारतूस व दो तलवारें बरामद की गई है. कलायत पुलिस थाने में आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है.
वारदातों का किया खुलासा
एसपी ने बताया कि सीआईए वन पुलिस ने जब आरोपियों से पूछताछ की तो आरोपी सुनील सहदेव व अनिल ने अन्य साथियों के साथ मिलकर 23 अगस्त 2018 को कविता फिलिंग स्टेशन गांव हथो जिला जींद में पिस्तौल के बल पर ₹60000 की लूट की थी. गिरोह का सरदार सुनील उर्फ सोनू इससे पहले विन्नी गिरोह से भी जुड़ा हुआ था जिस पर हरियाणा के कई जिलों और राजस्थान सहित करीब 13 अन्य लूट चोरी जानलेवा हमले अन्य कई प्रकार के मामले दर्ज है. पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रहे हैं कि उन्होंने और कहां-कहां वारदातों को अंजाम दिया है.
बीते सोमवार के दिन पूरे हरियाणा में साल का सबसे गरम दिन था। पिछले सोमवार को हरियाणा में टेम्परचर 44 डिग्री तक पहुँच गया था। कल का दिन हरियाणा में काफी …
बीते सोमवार के दिन पूरे हरियाणा में साल का सबसे गरम दिन था। पिछले सोमवार को हरियाणा में टेम्परचर 44 डिग्री तक पहुँच गया था। कल का दिन हरियाणा में काफी गर्मी, और तपती हुई धूप लोगों पर कहर ढा रही थी। लेकिन शाम होते होते हरियाणा के के कुछ इलाकों में तेज आंधी के साथ-साथ कुछ इलाकों में बारिश हुई। मौसन विभाग ने इन राज्यों में किया येलो अलर्ट जारी।
Weather
समय से पहले मानसून की वजह से मौसम में हुए ये बदलाव
हरियाणा राज्य में एका एक मौसम का परिवर्तन हुआ है। आज यानि 1 जून को हरियाणा के कई जिलों में तेज आंधी और हल्की – हल्की बारिश देखने को मिली है। तेज आंधी की वजह से काफी जगह पर, रोड पर पेड़ गिर गए है। कहीं कहीं तो बिजली के खंभे ही उखड़ गए है। जैसे बिजली में फॉल्ट हो गया था। कई शहरों की बिजली कुछ समय के लिए गुल हो गई थी।
अगले दो दिनों तक हो सकती है बारिश
मौसम विभाग के अनुसार हरियाणा में अभी अगले दो दिनों तक हल्की बारिश की संभावना है। और हरियाणा जिले में मध्य जून तक तेज हवा चलने का अनुमान है। क्या आपके एरिया में बारिश हो रही है। हमे कॉमेंट करके लोकैशन जरूर बतायें।
किन – किन राज्यों में हुआ येलो अलर्ट
हरियाणा के साथ साथ इन राज्यों दिल्ली, यूपी, बिहार, झारखंड, पजाब में भी जारी हुआ येलो अलर्ट। मौसम विभाग ने कहा है की इन राज्यों दिल्ली, यूपी, बिहार, झारखंड, पजाब, हरियाणा में बढ़ सकती है फिर से ठंडक।
हरियाणा के इन जिलों में हो सकती है बारिश
मौसम विभाग ने बताया की हरियाणा के लगभग सभी इलाकों मे हो सकती है है हल्की-हल्की बारिश। जिसमे रेवारी, फैजाबाद, गुरुग्राम,सिरसा, हिसार जैसे जिले सामिल है।
Haryana News : जब से कोरोना आया है सभी लोगों के जिंदगी को चौपट कर दिया है। जब पहली बार कोरोना केस भारत में आया था। तो उस बाबा रामदेव ने सबसे पहले अपनी कॉरोनिल कोरोना वैक्सीन बनाने का दावा किया था। और तभी से कॉरोनिल पर सवाल उठते आ रहे है। कॉरोनिल किट का सबसे ज्यादा विरोध IMA द्वारा किया गया है। ऐसे में फिर इस समय कॉरोनिल किट पर सवाल उठाने शुरू हो गए है। अभी फिलहाल एक दिन पहले हरियाणा के स्वस्थ मंत्री अनिल वीज ने ट्वीट करके कहा कि हम पतंजलि कंपनी की 1 लाख कॉरोनिल किट लेंगे और उन्हे मरीजों को फ्री मे बाँट देंगे। तभी से कॉरोनिल किट पर सवाल उठने शुरू हो गए है।
हरियाणा में कोविड मरीजों के बीच एक लाख पतंजलि की कोरोनिल किट मुफ्त बांटी जाएंगी । कोरोनिल का आधा खर्च पतंजलि ने और आधा हरियाणा सरकार के कोविड राहत कोष ने वहन किया है।
— ANIL VIJ MINISTER HARYANA (@anilvijminister) May 24, 2021
इस ट्वीट के बाद बाबा राम देव ने हरियाणा सरकार को सहानीभूति देकर अपना जवाब दिया कि हरियाणा सरकार की तरह और भी राज्य के सरकार को सामने आना चाहिए।
हरियाणा सरकार की तरह दूसरी केंद्र व राज्य सरकारों को भी कोरोनामुक्ति की ऐसी पहल के लिए आगे आना चाहिए। पतंजलि अपने सहयोग के लिए प्रतिबद्ध है। https://t.co/uDoU3Ovg8X
जब हरियाणा के सरकार ने 1 लाख कॉरोनिल किट की मांग कि तो IMA (Indian Medical Association) ने इस पर चिंता जताते हुए विरोध किया है। और पतंजलि कोरोना वैक्सीन को विरोध करते हुए कहा कि यह वैक्सीन लोगों को नुकसान पहुंचा सकती है। इसपर IMA ने हरियाणा सरकार को अपने उठाए गए कदम पर एक बार फिर से विचार करने को बोला गया है।
IMA द्वारा किन सवालों को उठाए गए थे?
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने विरोध जताते हुए कहा है कि पतंजलि द्वारा बनाई गई कॉरोनिल वैक्सीन के पास कोई भी अप्रूव्ड सोर्स नहीं है। और IMA ने यह भी कहा कि कॉरोनिल को WHO के द्वारा जो मिली गई अप्रूवल है वो भी एक fake है।
वहीं हरियाणा IMA के डॉ वंदना पुनिया ने भी कॉरोनिल पर कई सवाल सवाल खड़े किये है। उन्होंने कहा है कि कॉरोनिल वैक्सीन को इंडिया के ड्रग कंट्रोल जनरल व आयुष विभाग द्वारा कोई भी अप्रूवल नहीं मिला है।
शिक्षा विभाग के 80 जूनियर रेड क्रॉस काउंसलर अध्यापक ग्रामीण जागरूकता का बने हिस्सा कैथल / हरियाणा रेड क्रॉस सोसाइटी प्रदेश को कोरोनावायरस से मुक्त एवं सुरक्षित कराने में जन-जन की …
शिक्षा विभाग के 80 जूनियर रेड क्रॉस काउंसलर अध्यापक ग्रामीण जागरूकता का बने हिस्सा
कैथल / हरियाणा रेड क्रॉस सोसाइटी प्रदेश को कोरोनावायरस से मुक्त एवं सुरक्षित कराने में जन-जन की सेवा में पूरी मुस्तैदी के साथ लगी हुई है। जहां एक तरफ आम लोगों को वैश्विक महामारी कोरोनावायरस से सतर्क और जागरूक किया जा रहा है वहीं दूसरी ओर जरूरतमंद लोगों को चिन्हित कर हर संभव सहयोग एवं आवश्यक सामान उपलब्ध कराने के समुचित प्रबंध किए गए हैं।
हरियाणा रेड क्रॉस सोसाइटी की जिला रेड क्रॉस शाखा, वॉलिंटियर, जूनियर रेड क्रॉस काउंसलर अध्यापक जन सेवा में कोरोना योद्धा बनकर प्रथम पंक्ति में अपनी अहम जिम्मेदारी का निर्वाह कर रहे हैं। यह विचार हरियाणा रेड क्रॉस शाखा के महा सचिव डीआर शर्मा ने जिला कैथल के जूनियर रेड क्रॉस काउंसलर अध्यापकों की पीठ थपथपाते हुए कहे।
महासचिव ने कहा कि शिक्षा विभाग से जूनियर रेड क्रॉस काउंसलर की जन सेवा को भुलाया नहीं जा सकता यह काउंसलर अध्यापक शुरू से जरूरतमंद लोगोें की सेवा में प्रशासन को पूरा सहयोग दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिला कैथल के सभी जूनियर रेड क्रॉस काउंसलर अध्यापकों को महामारी से स्वयं और दूसरों की सुरक्षा के लिए हर संभव सहयोग राज्य शाखा द्वारा दिया जाएगा।
डीआर शर्मा ने कहा कि अब राज्य में सभी काउंसलर अध्यापक गांव-गांव जाकर लोगों को जागरूकता एवं काउंसलिंग के अलावा मास्क, सैनिटाइजर, ऑक्सीजन सिलेंडर इत्यादि उपलब्ध कराने में स्थानीय प्रशासन को पूर्ण सहयोग देंगे। जिला शिक्षा अधिकारी अनिल शर्मा ने कहा कि हरियाणा रेड क्रॉस द्वारा काउंसलर अध्यापकों को दी जा रही सामग्री प्रोत्साहन का महत्वपूर्ण पहलू है।
जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा कि जिला उपायुक्त सुजान सिंह के कुशल नेतृत्व एवं मार्गदर्शन में वैश्विक महामारी कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। जिला शिक्षा अधिकारी अनिल शर्मा ने जूनियर रेड क्रॉस काउंसलर अध्यापकों को कहा कि कोरोनावायरस का प्रकोप अब ग्रामीण प्रवेश की और है जहां ज्यादा सुरक्षा तंत्र की जरूरत है।
उन्होंने कहा कि अब शिक्षा विभाग के जूनियर रेड क्रॉस काउंसलर अध्यापक ग्रामीणों को महामारी से बचाव के लिए जागरूक करेंगे। जिला शिक्षा अधिकारी ने कहा कि काउंसलर अध्यापकों का विशेष फॉक्स बुजुर्ग, बच्चे, महिलाएं और दिव्यांगजन भाइयों की सुरक्षा और जागरूकता का है।
उन्होंने कहा कि जिला कोऑर्डिनेटर गोल्ड मेडलिस्ट प्राध्यापक राजा सिंह झींंजर पूरी टीम के साथ शुरू से प्रशासन को सहयोग कर रहे हैं तथा जिले में कोविड-19 सुरक्षा थाली के नाम से जरूरतमंद बुजुर्गों का विशेष ख्याल रखा जा रहा है। जिला परियोजना अधिकारी प्रेम सिंह पुनिया ने कहा कि महामारी के समय लोगों के मन में पनप रहे भ्रमित विचारों को दूर कर उन्हें टीकाकरण और रक्तदान के लिए प्रेरित किया जाएगा।
अधिकारी प्रेम सिंह पुनिया ने कहा कि कोरोना योद्धा बनकर जूनियर रेड क्रॉस काउंसलर अध्यापक लोगों की सुरक्षा जागरूकता के साथ-साथ जरूरतमंद लोगों को मुफ्त फेस मास्क, पीसीएम टेबलेट्स,सैनिटाइजर, साबुन, बिस्कुट के पैकेट्स, फल एवं खाद्य सामग्री इत्यादि बांटने का साहसिक कार्य कर रहे हैं।
जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव रामजीलाल ने कहा कि जरूरतमंद लोगों की हर समस्या का समाधान कर पूर्ण सहयोग दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिले में जूनियर रेड क्रॉस काउंसलर अध्यापकों की पहल पूरे हरियाणा में काबिले तारीफ है।
रेड क्रॉस की तरफ से होम क्वॉरेंटाइन लोगों की काउंसलिंग और जरूरतमंद को ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध करवाए जा रहेे हैं। इस अवसर पर कार्यालय सहायक प्रवीण थरेजा, प्राध्यापक राजाा सिंह झींंजर, काउंसलर अंजू शर्मा, बूटा सिंह, कोमल कौशिक, डॉ रामनिवास शर्मा आदि उपस्थित थे।