AIIMS, BDL और DU में निकली भर्ती AIIMS, BDL और DU में निकली भर्ती , नोटिफिकेशन हुआ जारी। आईये जानते सभी भर्ती के बारे में BDL भारत डायनेमिक्स लिमिटेड ने जूनियर …
स्माल सेविंग्स स्कीम देश में निवेश करने के एक बेहद पॉपुलर विकल्प हैं. यहां निवेश करने पर किसी भी तरह का कोई जोखिम नहीं रहता है. पोस्ट ऑफिस की ऐसी ही एक …
KBC 14 Kaun Banega Crorepati 14 Update: Amitabh Bachchan द्वारा होस्ट किए जाने वाला क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ में लगातार बहुत से कंटेस्टेंट्स आते हैं और अपने जरनल नॉलेज के …
जीएसआई भर्ती 2022 जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया (जीएसआई) ने रोजगार समाचार में विज्ञापन जारी करते हुए सामान्य ग्रेड ड्राइवर सहित ग्रुप C के पद के लिए आवेदन मांगे है। जियोलॉजिकल सर्वे …
Maruti Alto Car: सिर्फ 50 हजार रूपये में ख़रीदे Maruti suzuki Alto का Innocent लुक, 35kmpl के दमदार माइलेज के साथ आज ही ख़रीदे, कंपनी ऑल्टो 800 को सीएनजी किट के …
BOB recruitment 2023 बैंक ऑफ़ बरोदा ने सीनियर मैनेजर के 15 पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। बैंक ऑफ़ बरोदा ने नोटिफिकेशन में सीनियर मैनेजर के …
अनदेखी तस्वीरों में कोहली के ‘विराट’ बनने तक का सफर Virat Kohli के क्रिकेट करियर की अनदेखी Pics, क्या आप पहचान सकेंगे? विराट कोहली सिर्फ मैदान में ही नहीं बाहर की …
अनदेखी तस्वीरों में कोहली के ‘विराट’ बनने तक का सफर
Virat Kohli के क्रिकेट करियर की अनदेखी Pics, क्या आप पहचान सकेंगे?
विराट कोहली सिर्फ मैदान में ही नहीं बाहर की दुनिया में चमकदार सितारे है उनकी लम्बी फैन फोल्लोविंग लिस्ट है, करोड़ो लोग उन्हें सोशल मीडिया पर फॉलो करते है ,आइये देखते है कुछ बचपन से लेकर अब तक की तस्वीर और इनके नए घर जो गुडगाँव में है उसकी तस्वीरें
virat home
आइये देखते है उनकी कुछ तस्वीरें, क्या आप पहचान पाओगे कमेंट करे
virat kohli unseen pic
कुकिंग में हाथ बटाते हुए देखे तस्वीरें Virat Kohli के क्रिकेट करियर की अनदेखी Pics
विराट कोहली चार्मिंग क्रिकेट के साथ कुकिंग भी शौकिया तौर पर कर लेते है. पिक्चर में कोहली खाना बनाने में मदद करते हुए दिखाई दे रहे आइये देखते है इनकी और फोटो।
विराट कोहली एन्जॉय करते हुए , दोस्तों के साथ मौज मस्ती करते हुए Virat Kohli के क्रिकेट करियर की अनदेखी Pics
दोस्तों के साथ मौज मस्ती करते हुए देखिए कैसे कोहली बने विराट,
Virat Kohli के क्रिकेट करियर की अनदेखी तस्वीरों Pics कोहली की बचपन की तस्वीर, आप पहचान पाए क्या। इनको स्पोर्ट में सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है ये भारतीय बल्लेबाज के शीर्ष पायदान पर नाम दर्ज है, विराट कोहली की शादी अनुष्का शर्मा से हुई है इनकी एक बेटी भी है 2023 कोहली के लिए लकी साबित हुआ 15 जनवरी की बल्लेबाज़ी से लगता है की कोहली अब दुबारा अपने पुराने अंदाज में लोट आये है, इस साल विराट कोहली सुर्खियों में रहने वाले है.
जब कभी भी हम बात दुनिया के सबसे सफल क्रिकेट कप्तानों की आती है तो उसमे एक नाम भारतीय सबसे ऊपर आता है. वो
ms dhoni pic
नाम है- महेंद्र सिंह धोनी का !
महेंद्र सिंह धोनी क्रिकेटर ने ना केवल बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज भारतीयों को कई यादगार पल दिए है बल्कि अपनी कप्तानी में भारत को 3 बार वर्ल्ड चैंपियन भी बनाया. यही वजह है जो आज के समय सभी युवा क्रिकेटर उन्हें अपना आदर्श मानते है.
कुछ समय पहले भले ही आज महेंद्र सिंह धोनी ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से रिटायमेंट ले लिया है, लेकिन उनकी यादे आज भी लोगो के सिने में बखूबी बसी हुई है.
जब कभी टीम इण्डिया को मैच में हार का समाना करना पड़ता है तो हर किसी को सबसे पहले धोनी की खूब याद आती है. हर किसी के बस यही अल्फ़ाज़ निकलता है – काश! धोनी होते तो ये मैच हम जीत जाते.
वही, पैसो को देखे तो आज महेंद्र सिंह धोनी का नाम दुनियाभर के सबसे अमीर क्रिकेटर्स की लिस्ट में भी टॉप पर आते है. आज इनके पास बेशुमार दौलत है, शोहरत है, सबकुछ है.
आज हम इनकी ऐसी दुर्लभ तस्वीर दिखाने वाले है, जिन्हें देखकर आप भी कहेंगे की धोनी में घमंड नाम की चीज बिलकुल नहीं है. वो सादगी से भरे हुए जमीन से जुड़े इंसान है.
ये महेंद्र सिंह धोनी की काफी पुरानी तस्वीर है. इस तस्वीर में वो अपने दोस्तों के साथ रेस्टोरेंट में बैठे हुए है.
ms dhoni restorant
ये तस्वीर धोनी की साईकिल चलते हुए
ms dhoni cycle
इस फोटो में धोनी बाल कटवा रहे है
ms dhoni heir cut
इस तस्वीर में MS धोनी बड़े बड़े सैलून को छोडकर आम आदमी की तरह बाल कटवाते हुए!
Khan Sir दे बैठे अपना दिल इस अप्सरा के जैसी बॉलीवुड हीरोइन को , देखिए – तस्वीरे.
Khan Sir को आज के समय कौन नही जानता ,अपने पढ़ाई के गजब तरीके को लेकर जाने जाते है। इनके पढ़ाने का तरीका अत्यंत प्रभावशाली है। इनके यूट्यूब चैनल पर 20 मिलियन से भी अधिक सब्सक्राइबर्स है। यू टुब पर बच्चो को पढ़ाने का काम करते है इसके अलावा इनका अपना कोचिंग सेंटर है इनका मुख्य उदेश्य लोगो को शिक्षित करना है. लोगो में खान सर बहुत लोकप्रिय है और अभी कुछ दिनों पहले खान सर सबसे मशहूर कॉमेडी शो द कपिल शर्मा शो में गए थे।
Khan Sirद कपिल शर्मा शो में खान सर ने अपनी जिंदगी से जुडी अनेक बाते सामने रखी , जिनमे उन्होंने यह भी बताया की उनको बॉलिवुड में कौन सबसे अधिक अच्छी एक्ट्रेस लगती है व वह एक्ट्रेस उनकी सोशल मीडिया पर फोलोवर भी है। उन्होंने बताया की वह रवीना टंडन को बहुत पसंद करते है और यह भी बताया की रवीना टंडन जी उनको फॉलो भी करती है।
khan sir
ऐसे ही उन्होंने रवीना टंडन के बारे में कपिल शर्मा शो में काफी बाते की और लोग भी उनकी बातो पर बहुत अधिक हसने लगे। फिर खान सर ने बताया की पहली बार रवीना टंडन ने उन्होंने ट्रैन वाली वीडियो को देखकर किया था।
Farming Business: खेती के जरिए कमाई करने का एक ऐसा ही तरीका बताने वाले हैं, जिसको घर में भी एक कमरे में शुरू किया जा सकता है और घर से ही खेती की शुरुआत की जा सकती है. आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से.
Business Idea
घर से ही खेती की शुरुआत की जा सकती है. वो है माइक्रोग्रीन्स की खेती जानने के लिए पढ़े पूरी खबर।
माइक्रोग्रीन्स के फायदे
माइक्रोग्रीन्स स्वास्थ्य के लिए काफी लाभकारी माने जाते हैं. यह सेहत के लिए काफी अच्छा रहता है.
महामारी के बाद से लोग अपने स्वास्थ्य को लेकर काफी सचेत हो गए हैं
माइक्रोग्रीन्स की भी डिमांड काफी बढ़ गई है.
ऐसे में इसकी खेती से भी काफी कमाई की जा सकती है.
माइक्रोग्रीन्स की खेती करना काफी आसान माना जाता है.
Farming Business माइक्रोग्रीन्स क्या होते है ?
बता दें कि माइक्रोग्रीन्स किसी भी पौधे की पहली दो टहनियां होती हैं.
ये बहुत छोटे भी हो सकते हैं.
हालांकि प्रत्येक पौधे की शुरुआत में इन दो छोटे अंकुरों को माइक्रोग्रेन के रूप में नहीं खाया जा सकता है.
मूली, सरसों, मूंग, गाजर, मटर, चुकंदर, गेहूं, मक्का, तुलसी, छोले, पालक, सलाद, मेथी, ब्रोकली, गोबी जैसे माइक्रोग्रीन को खाया जा सकता है.
Farming Business माइक्रोग्रीन्स की खेती कैसे करे ?
आइये आपको बताते है की ये खेती किस प्रकार से की जाती है
माइक्रोग्रीन की खेती करने के लिए 4 से 6 इंच गहरी ट्रे की जरूरत होगी.
बाजार से ये ट्रे आपको आसानी से मिल सकती है.
इन ट्रे को मिट्टी या पॉटिंग मिक्स से भरें और खाद डालें.
इन पर बीज डालकर फिर से मिट्टी की एक पतली परत बनाएं और पानी छिड़कें.
इसके बाद इसे ऊपर से दूसरे बर्तन से ढक दें.
इससे बीजों को गर्मी मिलेगी और 2 से 7 दिनों में ही वो अंकुरित हो जाएंगे.
वहीं 14 से 21 दिनों में इनको खाया जा सकता है.
माइक्रोग्रीन्स का बिजनेस कैसे होता है ?
वहीं इसका बिजनेस करना चाहते हैं तो घर के एक कमरे से ही इसकी यूनिट बनाई जा सकती है. और अछि इसकी शुरुआत छत पर भी की जा सकती है. एक बार जब माइक्रोग्रीन्स अंकुरित हो जाते हैं, सूरज की रोशनी उनके लिए बेहद ही फायदेमंद होती है. और ये bussiness आगे चलकर अच्छी आमदनी का श्रोत बन सकता है.
Malaika Arora Weight Loss बॉलीवुड के सबसे फिट सेलेब्रिटीज में अगर गिनती करे तो मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) की गिनती होती है. चाहे बात मलाइका की पर्सनैलिटी की हो या फिर फिटनेस …
Malaika Arora Weight Loss बॉलीवुड के सबसे फिट सेलेब्रिटीज में अगर गिनती करे तो मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) की गिनती होती है. चाहे बात मलाइका की पर्सनैलिटी की हो या फिर फिटनेस की, एक उम्र के बाद भी वे अच्छे-अच्छों को पीछे छोड़ देती हैं. इस चलते फैंस भी वजन घटाने (Weight Loss) के लिए मलाइका के टिप्स और ट्रिक्स को जानने के लिए उत्सुक रहते हैं.
Malaika Arora Weight Loss
हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर मलाइका ने एक फोटो शेयर की जिसमें वे 3 मसालों से बनने वाले पानी को पी रही थीं. इस पानी को पीने पर फैट लॉस बहुत तेजी से होता है और ये वजन घटाने में भी मदद मिलती है.
यहां जानिए कैसे बनाया जा सकता है मलाइका का वेट लॉस वॉटर जिससे आप भी खुदको रख पाएंगे फिट.
मलाइका अरोड़ा का वेट लॉस वॉटर | Malaika Arora’s Weight Loss Water
मलाइका जिस वेट लॉस वॉटर को पीती हैं वो मेथी, अजवाइन और जीरा (Cumin Seeds) को भिगोकर बनाया जाता है.
और अगर बात करे इस पानी से ना सिर्फ वजन घटाने में मदद मिलती है बल्कि यह पानी पाचन को बेहतर बनाने और ब्लड शुगर कंट्रोल करने में भी असरदार है.
इस पानी की फोटो शेयर करते हुए मलाइका जी ने लिखा की , “अपना दिन रातभर भिगोय गए मेथी, अजवाइन (Ajwain) और जीरा के पानी से कर रही हूं.”
कैसे बनाएं यह वेट लॉस वॉटर
वजन कम करने वाले इस पानी को बनाने के लिए आपको उक्त विधि अपनाये , पहला तरीका :-
सबसे पहले आपको मेथी के दाने (Fenugreek Seeds), जीरा और अजवाइन को आधा-आधा चम्मच लेना है.
एक बर्तन लें और उसमें तकरीबन 2 गिलास पानी मिला लें.
इस पानी में इन तीनों चीजों को डालें और भिगोकर रख दें.
अगली सुबह इस पानी को उबालें. जब पानी 2 गिलास से आधा होकर तकरीबन 1 गिलास जितना बच जाए तो इसे हल्का गर्म पिएं.
पानी को बनाने का दूसरा तरीका :-
रात के समय ही एक पतीले में 3 गिलास पानी और तीनों सामग्री को आधा-आधा चम्मच ही डालें.
इस पानी को रात में ही उबालें और 2 गिलास के करीब आने तक सुखा लें.
जब पानी सूख जाए तो एक गिलास हल्का गर्म पानी रात में खाना खाने के बाद पिएं और एक गिलास अगली सुबह उठने के बाद खाली पेट.
आप रोजाना इस पानी का सेवन कर सकते हैं.
इस पानी को पीने के फायदे
जाहिरतौर पर इस पानी को पीने से वजन घटाने में मदद मिलती है. लेकिन, इसके अलावा भी इसके कुछ फायदे हैं. इस पानी से निचे लिखे लाभ है.
ब्लड शुगर (Blood Sugar) रेग्युलेट.
हड्डियों के दर्द जैसे जोड़ों या हाथ-पांव के दर्द में भी सेवन किया जा सकता है.
पेट में गैस बनने लगे या पेट फूले तो यह पानी तकलीफ कम करता है.
एसिडिटी दूर करने के लिए उपयोगी है.
लगातार पानी सेवन पर मेटाबॉलिज्म बेहतर होने लगता है.
अस्वीकरण: अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं है.
Chanakya Niti : इन चीजों में पुरुषों से 8 गुना आगे होती हैं महिलाएं, आचार्य चाणक्य बताते हैं कि महिलाएं इन मामलों में पुरुषों से कहीं आगे होती हैं. आइए निचे …
Chanakya Niti : इन चीजों में पुरुषों से 8 गुना आगे होती हैं महिलाएं, आचार्य चाणक्य बताते हैं कि महिलाएं इन मामलों में पुरुषों से कहीं आगे होती हैं. आइए निचे खबर में जानते हैं महिलाओं के उन गुणों के बारे में.
जैसा जानते है की कुशल अर्थशास्त्री आचार्य चाणक्य ने महिलाओं और पुरुषों के संबंधों के बारे में बहुत सी बातें कही हैं. आचार्य ने अपनी नीति में महिलाओं की कई गुणों को वर्णन किया है. इसमें उन्होंने बताया है कि महिलाए किस प्रकार मामलों में पुरुषों से कहीं अधिक आगे होती हैं. आइए जानते हैं महिलाओं के गुणों को लेकर क्या कहा है
चाणक्य नीति के इस श्लोक में आचार्य चाणक्य ने महिलाओं के चार गुणों का वर्णन किया है.
ज्यादा भूख :- आचार्य बताते हैं कि ‘स्त्रीणां दि्वगुण आहारो’ यानी महिलाओं को पुरुषों के मुकाबले ज्यादा भूख लगती है. अगर महिलाओ की बात करे तो खाने के मामले में पुरुषों से आगे रहती हैं.
आचार्य चाणक्य के मुताबिक महिलाओं को पुरुषों के मुकाबले दोगुना ज्यादा भूख लगती है.
जैसा जानते है की शरीर की बनावट और उसके लिए कैलोरी की जरूरत को देखें तो भी महिलाओं ज्यादा ऊर्जा की जरूरत होती है.
ऐसे में महिलाओं का ज्यादा खाना जरूरी भी हो जाता है.
ज्यादा चालाक :- अगर दूसरे गुण की बात करे तो चालाकी में महिलाये पुरुष से ज्यादा चालाक होती है
महिलाये अंदर पुरुषों के मुकाबले ज्यादा समझदारी होती है.
महिलाएं जीवन में आने वाली परेशानियों को अपनी बुद्धिमानी से आसानी से पार कर सकती हैं.
6 गुना ज्यादा साहस:- तीसरे गुण की बात करे तो साहस को लेकर चाणक्य का कथन आम लोगों से बिलकुल अलग है.
आम लोगों में धारणा है कि महिलाएं पुरुषों के मुकाबले कमजोर होती हैं, लेकिन चाणक्य इसके बिलकुल विपरीत सोचते हैं.
उनके मुताबिक महिलाओं में पुरुषों से 6 गुना ज्यादा साहस होता है
ज्यादा कामुक :- कामुकता के मामले में चाणक्य ने इस श्लोक के मुताबिक महिलाएं पुरुषों के मुकाबले ज्यादा कामुक होती हैं. वहीं, पुरुषों में महिलाओं के मुकाबले यह भावना 8 गुना कम होती है ऐसा साफ़ साफ चाणक्य ने अपनी नीतियों में बताया है.
नई दिल्ली | खाटू श्याम मंदिर कब बंद रहेगा जाने -खाटू श्याम मंदिर के 8 नवंबर को साल के अंतिम चंद्र ग्रहण होने की वजह से पूर्ण रूप से कपाट बंद रहेंगे. इसके बाद 9 नवंबर को बाबा श्याम का तिलक और श्रृंगार होने की वजह से सुबह 4:30 से शाम 5:00 बजे तक कपाट बंद रहेंगे. आज आपको बता दें कि यह जानकारी मंदिर प्रशासन ने पत्र के जरिये जारी कर दी है. यह मंदिर काफी प्रसिद्ध मंदिर है. यहां भक्तो की भीड़ उमड़ी रहती है.
खाटू श्याम मंदिर कब बंद रहेगा
राजस्थान के सीकर जिले में है यह मंदिर – खाटू श्याम मंदिर कब बंद रहेगा
खाटूश्याम मंदिर राजस्थान के सीकर जिले में स्थित है.
यह भगवान कृष्ण के सबसे प्रसिद्ध मंदिरों में से एक है.
हिंदू धर्म के अनुसार, इस मंदिर का बहुत महत्व है.
ऐसा माना जाता है कि खाटूश्याम जी को भगवान कृष्ण से वरदान मिला था कि कलियुग में उनकी पूजा श्याम नाम से की जाएगी.
खाटूश्याम जी का बचपन में बर्बरीक नाम था और श्याम नाम उन्हें भगवान कृष्ण ने दिया था.
भीम के पुत्र थे खाटूश्याम
खाटूश्याम जी का संबंध मध्यकालीन महाभारत से है.
वह भीम के पुत्र घटोत्कच और दैत्य मुर की पुत्री मोरवी के पुत्र थे.
खाटूश्याम बचपन से ही बहुत ही वीर योद्धा थे और माना जाता है की उनकी क्षमताओं और शक्तियों से प्रसन्न होकर भगवान कृष्ण ने बाबा खाटूश्याम को कलियुग में श्याम के रूप में उनकी पूजा करने का वरदान दिया था. खाटूश्याम मंदिर राजस्थान राज्य के सबसे महत्वपूर्ण मंदिरों में से एक माना जाता है. यहां रोजाना हजारो भक्त आते है.