
Farming Business: खेती के जरिए कमाई करने का एक ऐसा ही तरीका बताने वाले हैं, जिसको घर में भी एक कमरे में शुरू किया जा सकता है और घर से ही खेती की शुरुआत की जा सकती है. आइए जानते हैं इसके बारे में विस्तार से.

घर से ही खेती की शुरुआत की जा सकती है. वो है माइक्रोग्रीन्स की खेती जानने के लिए पढ़े पूरी खबर।
माइक्रोग्रीन्स के फायदे
- माइक्रोग्रीन्स स्वास्थ्य के लिए काफी लाभकारी माने जाते हैं. यह सेहत के लिए काफी अच्छा रहता है.
- महामारी के बाद से लोग अपने स्वास्थ्य को लेकर काफी सचेत हो गए हैं
- माइक्रोग्रीन्स की भी डिमांड काफी बढ़ गई है.
- ऐसे में इसकी खेती से भी काफी कमाई की जा सकती है.
- माइक्रोग्रीन्स की खेती करना काफी आसान माना जाता है.
Farming Business माइक्रोग्रीन्स क्या होते है ?
- बता दें कि माइक्रोग्रीन्स किसी भी पौधे की पहली दो टहनियां होती हैं.
- ये बहुत छोटे भी हो सकते हैं.
- हालांकि प्रत्येक पौधे की शुरुआत में इन दो छोटे अंकुरों को माइक्रोग्रेन के रूप में नहीं खाया जा सकता है.
- मूली, सरसों, मूंग, गाजर, मटर, चुकंदर, गेहूं, मक्का, तुलसी, छोले, पालक, सलाद, मेथी, ब्रोकली, गोबी जैसे माइक्रोग्रीन को खाया जा सकता है.
Farming Business माइक्रोग्रीन्स की खेती कैसे करे ?
आइये आपको बताते है की ये खेती किस प्रकार से की जाती है
- माइक्रोग्रीन की खेती करने के लिए 4 से 6 इंच गहरी ट्रे की जरूरत होगी.
- बाजार से ये ट्रे आपको आसानी से मिल सकती है.
- इन ट्रे को मिट्टी या पॉटिंग मिक्स से भरें और खाद डालें.
- इन पर बीज डालकर फिर से मिट्टी की एक पतली परत बनाएं और पानी छिड़कें.
- इसके बाद इसे ऊपर से दूसरे बर्तन से ढक दें.
- इससे बीजों को गर्मी मिलेगी और 2 से 7 दिनों में ही वो अंकुरित हो जाएंगे.
- वहीं 14 से 21 दिनों में इनको खाया जा सकता है.
माइक्रोग्रीन्स का बिजनेस कैसे होता है ?
वहीं इसका बिजनेस करना चाहते हैं तो घर के एक कमरे से ही इसकी यूनिट बनाई जा सकती है. और अछि इसकी शुरुआत छत पर भी की जा सकती है. एक बार जब माइक्रोग्रीन्स अंकुरित हो जाते हैं, सूरज की रोशनी उनके लिए बेहद ही फायदेमंद होती है. और ये bussiness आगे चलकर अच्छी आमदनी का श्रोत बन सकता है.