• March 30, 2023
हरियाणा में जल्दी ही 400 और रोडवेज बसें शामिल होने वाली है, इन 13 डिपो को बस दिए जाएंगी
0 Comments
अमृतसर के बस स्टैन्ड से गायब हुई बस, 4 घंटे बाद बस का पता चला
अमृतसर के बस स्टैन्ड से गायब हुई बस, 4 घंटे बाद बस का पता चला

पंजाब के अमृतसर के बस स्टैन्ड पर एक खड़ी बस गायब हो गई। यह घटना शनिवार की सुबह 7:30 की है। यह बस हरियाणा राज्य के करनाल रोडवेज डिपो की थी। बस के गायब होने के करीब चार घंटे के बाद उस बस का पता चला।

बस के ड्राइवर ने बताया कि बस का कुछ 80 हजार रुपये तक नुकसान हुआ है। बस के परिचालक दीपक कुमार का कहना है उन्होंने पुलिस में इसकि लिखित रिपोर्ट दी है वहीं बस स्तबर के पुलिस चौकी के थाना प्रभारी का कहना है कि उन्हे किसी भी प्रकार कोई लिखित लेटर नहीं मिलता है। बिना लिखित शिकायत के हम कैसे कार्यवाई कर कर सकते है।

यह भी पढ़े   चोरी की मोटरसाईकिल सहित 2 अभियुक्त गिरफतार, 2 चोरी किये हुए मोटरसाईकिल बरामद।

 

बस के चोरी होने के बाद कुल 80 हजार रुपये का नुकसान हुआ

 

उस बस के परिचालक दीपक कुमार का कहना है कि वे सुबह 7 बजे अमृतसर के बस स्टैन्ड पर बस को खड़ा करके खाना खाने के लिए गए। जब वे खाना खाकर लौटे तो देखे की उन्ही बस वहाँ पर मौजूद नहीं थी। दीपक कुमार ने पंजाब के कर्मचारियों की मदद से बस को ढूंढा। बस उन्हे शरीफपुरा के पल के पास खड़ी मिली।

जब दीपक कुमार ने देखा तो पाया कि बस में से दो बैटरी और एक स्टेपनी गायब थी। बस के परिचालक ने बताया कि कूकल 80 हजार रुपये का नुकसान हुआ है। फिलहाल बस के चालक और परिचालक से बस के बारें में पूछताछ की जा रही है।

Author

Hindihelptips0@gmail.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *