• June 8, 2023
Box office Collection Shamshera
0 Comments

Box office Collection Shamshera

Ranbir Kapoor की नई फिल्म शमसेरा 22 जुलाई को सिनेमा घर में हुई है रिलीज़ यह एक बहुत बड़े बजट के एक्शन की फिल्म है। इस फिल्म ने पहले दिन में 10.25 करोड़ का आकड़ा किया है है इस फिल्म ने दिखाई है धमाकेदार एंट्री और यह आकड़ा काफी रिलीज़ फिल्मो से अच्छा है लकिन फिल्म को कई स्क्रीन की मिली है रिलीज़। उस हिसाब से इस फिल्म का पहले दिन का कलेक्शन काफी कम था।

Box office Collection Shamshera
Box office Collection Shamshera

अगर ऐसे देखा जाएं तो शमशेरा फिल्म का ओने डे का कलेक्शन अक्षय कुमार की फिल्म पृथ्वीराज से काफी कम है। पृथ्वीराज ने ओपनिंग या फर्स्ट दे पर 10.70 करोड़ का कलेक्शन किया था। इस फिल्म ने भी धमाकेदार एंट्री दिखाई थी।

यह भी पढ़े   क्या Mobile Google Internet की फुल फॉर्म जानते हैं आप? पूरा नाम सुनकर दिमाग चकरा जाएगा

Box office Collection Shamshera

Ranbir Kapoor, वाणी कपूर और संजय दत्त की फिल्म शमशेरा 150 करोड़ से भी ज्यादा के बजट में बनी है इस फिल्म में रणवीर कपूर पहली बार 2 रोल्स निभा रहे है लेकिन इस फिल्म का कलेक्शन उम्मीद के मुताबिक बिलकुल भी नहीं है ,वीकेंड पर फिल्म की कमाई में बढ़ोतरी अब देखि जायंगे। रिपोर्टर्स के ख्याल से फिल्म सिनेमाघर में रिलीज होने के कारण दुनिया के कई सारे शो कर दिए थे रद्द।

रणबीर कपूर की अगली फिल्म ब्रह्मास्त्र आएगी। इस फिल्म को 300 करोड़ में बनाया गया है। अब देखना ये है की ये फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर कुछ कमाल करके दिखाएगी या नहीं।

 

Author

newshutrewari@gmail.com

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *