• March 29, 2023
Covid dwai 1
1 Comments

काफी लोगों ने एस्ट्रोजेना वैक्सीन को लगवाया था, जिसमे कुछ लोगो को हेल्थ से सम्बंधित समस्या देखने को मिली थी। जिससे लोगो ने खून (blood clotting) की समस्या को जताया है।

Blood clotting की खबर बहुत ही तेजी से वायरल हो रही है। यह भारत मे ही नही, भारत देश के अलावा कई देशों में यह

Covid dwai 1
Covid-19 NewsHutLive

ये वो लोग हैं जिन्हें कोरोना की वैक्सीन लगने के बाद स्वास्थ्य संबंधी परेशानी हुई थी। भारत में इसकी समीक्षा की जा रही है। साथ ही यह भी समझने की कोशिश की जा रही है कि क्या टीके से खून के थक्के के जमने का कोई संबंध है या नहीं।

यह भी पढ़े   हरियाणा में एक देसी नस्ल गाय की बछड़ी सवा 4 लाख रुपये में बिकी, 2100 का माला पहनकर मालिक ने किया विदा

कई देशों से खून के थक्के के जमने की शिकायत के बाद ऑक्सफोर्ड ने एस्ट्राजेनेका द्वारा बनाए गए टीके पर प्रतिबंध लगा दिया है। भारत में भी इस वैक्सीन का इस्तेमाल हो रहा है। भारत में इसे कोविशील्ड के नाम से जाना जाता है और इसका निर्माण सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया द्वारा किया जा रहा है।

टीकाकरण के बाद प्रतिकूल प्रतिक्रिया के लिए भारत में कोविशील्ड और कोवैक्सीन के आवेदन के बाद होने वाले दुष्प्रभावों से संबंधित डेटा की जांच की जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि रक्त के थक्के से कोई संबंध है या नहीं।

यह भी पढ़े   कोचिंग सेंटर से सामने आपस में लड़ने लागी छात्राएँ, सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है विडिओ

विश्व स्वास्थ्य संगठन डब्ल्यूएचओ की टीम भी ब्लड क्लॉटिंग पर सक्रिय हो गई है। हालांकि, भारत में कोई मामला सामने नहीं आया है। विशेषज्ञों द्वारा जांच की जा रही है। भारत में हो रही जांच की रिपोर्ट को इसी सप्ताह अंतिम रूप दिया जा सकता है। दूसरे देश भी भारत के आंकड़ों पर नजर बनाए हुए हैं।

विशेषज्ञों ने कहा है कि रक्त का थक्का बनना एक दुर्लभ स्थिति है। कुछ लोगों में प्लेटलेट्स न होना भी इसका एक अहम कारण है। दुनिया भर में लाखों लोगों को टीका लगाया गया है, लेकिन कुछ चुनिंदा लोगों ने ही ऐसे मामलों की सूचना दी है।

Author

newshutrewari@gmail.com

One thought on “Corona Vaccine Covishield News : क्या covid-19 vaccine लेने से Blood clotting हो सकती है जाने पूरी खबर ?

  1. Mai covishield ki dono dose le chuka hu. Lekin lene k baad mujhe chest pain rahta hai. Koi mujhe suggest kare ki mai kya karu. 9818197003

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *